कौन हैं एश्ले टेलिस ? टॉप सीक्रेट दस्तावेज छिपाने और चीनी अधिकारियों से गुप्त मुलाकात के लगे गंभीर आरोप

0
26
Ashley Tellis
Ashley Tellis

भारतीय मूल के अमेरिका के चर्चित रणनीतिकार और लंबे समय तक अमेरिकी प्रशासन के सलाहकार रहे एश्ले जे. टेलिस को सीक्रेट डॉक्यूमेंट को अवैध रूप से रखने और चीन के अधिकारियों से मुलाकात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार टेलिस ने हजार से अधिक पन्नों वाले टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट अपने घर में फाइलिंग कैबिनेट्स और कचरे के थैलों में छिपाकर रखे थे.

टेलिस, जो पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के सदस्य रह चुके हैं.  उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. एफबीआई के अनुसार वह स्टेट डिपार्टमेंट में एक अनवेतन सलाहकार और पेंटागन के ऑफिस ऑफ नेट असेसमेंट के कॉन्ट्रैक्टर के रूप में कार्यरत थे.

कौन हैं एश्ले टेलिस?
मुंबई में जन्मे और अमेरिका में नागरिकता प्राप्त कर चुके एश्ले टेलिस कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में सीनियर फेलो हैं. वह जॉर्ज बुश प्रशासन के दौरान भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के मुख्य रणनीतिकारों में शामिल थे. हाल के वर्षों में वह भारत को लेकर अमेरिकी नीति के आलोचक के रूप में उभरे हैं. उन्होंने हाल ही में Foreign Affairs में एक लेख में लिखा-
‘भारत की नीतियां कई बार अमेरिका के हितों से टकराती हैं. भारत-रूस और भारत-ईरान संबंध इस बात के प्रमाण हैं. साथ ही, भारत निकट भविष्य में चीन की ताकत का मुकाबला नहीं कर पाएगा.’

पेंटागन से टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट का राज
एफबीआई के विशेष एजेंट जेफरी स्कॉट द्वारा दाखिल हलफनामे में खुलासा किया गया है कि सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान टेलिस को रक्षा और विदेश विभाग की इमारतों में प्रवेश करते और सीक्रेट डॉक्यूमेंट प्रिंट करते हुए देखा गया. टेलिस को टॉप सीक्रेट दस्तावेजों को नोटपैड्स में छिपाते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, जिन्हें उन्होंने अपने लेदर ब्रीफकेस में रखकर वहां से बाहर निकल गए.

25 सितंबर को उन्होंने रक्षा विभाग की एससीआईएफ सुविधा में प्रवेश किया और एयरफोर्स की क्षमताओं से संबंधित एक 1288 पन्नों की क्लासिफाइड फाइल को ‘Econ Reform’ नाम से सेव कर प्रिंट किया. इसके बाद उन्होंने सिस्टम से वह फाइल डिलीट भी कर दी.

टेलिस के घर से मिले सीक्रेट डॉक्यूमेंट
एफबीआई की टीम ने 11 अक्टूबर को टेलिस के वियना, वर्जीनिया स्थित घर की तलाशी ली. तलाशी में टॉप सीक्रेट और सीक्रेट स्तर के 1000 से अधिक डॉक्यूमेंट बरामद हुए. ये डॉक्यूमेंट उनके डेस्क, लॉक कैबिनेट्स और बेसमेंट के स्टोरेज रूम में रखे काले कचरे के बैग्स में पाए गए.

जांच में पता चला कि टेलिस ने क्लासनेट सिस्टम से दस्तावेज डाउनलोड और प्रिंट किए थे और उन्हें बार-बार SCIF में ले जाकर पढ़ते थे.

चीनी अधिकारियों से मुलाकात और संदेह वाली गतिविधियां
एफबीआई के अनुसार टेलिस ने वर्षों से चीन के सरकारी अधिकारियों से कई बार मुलाकातें कीं. एक मीटिंग में 15 सितंबर 2025 को फेयरफैक्स, वर्जीनिया के एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां टेलिस एक मनीला लिफाफा लेकर गए थ, लेकिन लौटते समय वह उनके पास नहीं था. एक अन्य अवसर पर, चीनी अधिकारियों ने उन्हें गिफ्ट बैग भी दिया. जांच एजेंसियों के मुताबिक, टेलिस के पास टॉप सीक्रेट क्लियरेंस था और उन्हें उच्चतम स्तर की संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच प्राप्त थी.

रवाना होने से पहले गिरफ्तार
एफबीआई ने बताया कि टेलिस 11 अक्टूबर को रोम की उड़ान पकड़ने वाले थे लेकिन उसी दिन उनके घर पर तलाशी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. स्टेट डिपार्टमेंट ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है लेकिन ongoing जांच के चलते विस्तृत जानकारी से इनकार किया है.

दोषी साबित होने पर सजा की संभवना
एफबीआई के अनुसार टेलिस पर जानबूझकर गोपनीय रक्षा दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने का मामला बनता है. यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की जेल और $2,50,000 का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. इस मामले में लगाए गए आरोप हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं, वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की यूएस अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने कहा, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों पर कार्रवाई के लिए जानी जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here