हिंसा के 2 साल बाद मणिपुर पहुंचे PM मोदी, चुराचांदपुर में पीड़ितों से की मुलाकात

0
31
PM Modi Manipur Visit
PM Modi Manipur Visit

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में साल 2023 में भड़की हिंसा के दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राज्य के दौरे पर पहुंचे. शनिवार को भारी बारिश के बावजूद पीएम मोदी इम्फाल एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर चुराचांदपुर पहुंचे और यहां राहत शिविरों में रह रहे विस्थापित लोगों से मुलाकात की. चुराचांदपुर वही इलाका है जिसे इस हिंसा का केंद्र माना जाता है, जहां हुई झड़पों में 260 से अधिक लोगों की जान गई थी.

प्रधानमंत्री ने यहां पीड़ित बुजुर्गों और बच्चों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने चुराचांदपुर को “साहस और दृढ़ निश्चय की भूमि” बताते हुए कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे ने कठिन हालात में भी उम्मीद को जिंदा रखा है. इस दौरान उनके साथ मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला भी मौजूद रहे.

चुराचांदपुर में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपए की 14 बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें ड्रेनेज सिस्टम, महिला छात्रावास, नए विद्यालय और सुपर-विशेषज्ञता स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा, “यह अच्छा हुआ कि मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर सका और मैं सड़क मार्ग से आया. रास्ते में मैंने तिरंगा लहराते लोगों का उत्साह देखा. मैं मणिपुर की जनता की भावना को सलाम करता हूं… मणिपुर वीरों की भूमि है.”

2023 में मणिपुर में भड़की थी हिंसा

हिंसा की शुरुआत 3 मई 2023 को चुराचांदपुर में हुई थी. यहां कुकी-जो समुदाय ने मणिपुर के मैतेई समाज की अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जे की मांग के खिलाफ रैली निकाली थी. इसके बाद हालात बिगड़े और मैतेई तथा कुकी-जो समुदायों के बीच लगातार झड़पें हुईं. इस जातीय संघर्ष में अब तक 260 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, सैकड़ों घायल हुए और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित होकर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हुए.

कुकी-जो समूह लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि जिन पर्वतीय जिलों में उनकी आबादी बहुमत में है, उन्हें अलग केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया जाए. वहीं, मैतेई समुदाय का बहुमत इम्फाल घाटी में है, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव और गहरा गया.

लगातार हिंसा और अस्थिर हालात के बीच मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 13 फरवरी 2025 से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. केंद्र सरकार अब शांति बहाली और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है.

पीएम मोदी का अगला पड़ाव इम्फाल

प्रधानमंत्री मोदी अब मैतेई-बहुल इम्फाल जाएंगे, जहां वे वहां के राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे. इम्फाल में वे 1,200 करोड़ रुपये की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ऐतिहासिक कंगला फोर्ट से जनसभा को संबोधित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here