दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक व्यापक आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन के तहत बुधवार देर रात छापेमारी कर पांच ISIS से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए हैं. जिनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची शामिल हैं. पुलिस ने संदिग्धों के कब्जे से आईईडी बनाने में उपयोग होने वाले पुर्जे भी बरामद किए हैं. फिलहाल चार से पांच राज्यों में की गई इस कार्रवाई में आठ संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है. यह छापेमारी देश में बढ़ते आतंकवाद के खतरे के बीच सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और सक्रियता का उदाहरण है. गिरफ्तार आतंकियों में दो की पहचान आफताब और सूफियान के रूप में हुई है, जिन्हें विस्फोटक बनाने का विशेषज्ञ बताया जा रहा है.
गिरफ्तार आतंकवादी और उनके इलाके
पुलिस ने दो आतंकवादियों को दिल्ली से, एक-एक को मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची से गिरफ्तार किया है. इनके पास से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण और सामग्री बरामद हुई हैं, जिनसे बड़े हमले की योजना का पता चलता है.
सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान हैंडलर्स से संपर्क
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी कई सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर्स से जुड़े थे. जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल का संचालन भारत में रहने वाले अशरफ दानिश नामक मुख्य सदस्य द्वारा किया जा रहा था. वह एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखता था. जांच में यह भी पता चला है कि ये संदिग्ध युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अपने नेटवर्क में भर्ती करने का काम करते थे. इसके अलावा, ये ऑनलाइन समूह साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से भी काम कर रहे थे.
बरामद सामग्री और हथियार
स्पेशल सेल ने अशरफ दानिश के कब्जे से देसी पिस्तौल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नकदी जैसी कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. अधिकारियों का मानना है कि ये सामान हथियार और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल हो रहे थे.