Amazon-Flipkart को पीछे छोड़ दिया! इस स्टोर पर धमाकेदार डील्स, 60% तक भारी छूट

0
32
flipkart
flipkart

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो 2025 के आखिरी कुछ दिनों में आप शानदार डिल्स के फायदे उठा सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा और भी कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने जबरदस्त ईयर एंड सेल जारी की है. इनमें से एक है टाटा समूह का क्रोमा स्टोर.

क्रोमा स्टोर पर चल रही इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, हीटर और गीजर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

60 प्रतिशत तक की भारी छूट

क्रोमा स्टोर पर इस खास सेल को ‘क्रोमाटास्टिक दिसंबर सेल’ नाम दिया गया है. इस सेल के तहत ग्राहकों को कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के साथ-साथ क्रोमा के अपने ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, घरेलू उपकरण और विंटर प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का यह अच्छा मौका है.

इस सेल के दौरान क्रोमा स्टोर पर कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर अधिकतम 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. खास बात यह है कि महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए आसान EMI का विकल्प भी मौजूद है. शुरुआती EMI सिर्फ 188 रुपये प्रति माह से शुरू हो रही है, जिससे बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.

बैंक कार्ड पर इंस्टेंट कैशबैक

क्रोमाटास्टिक दिसंबर सेल में बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है. इस लिस्ट में ICICI बैंक, HDFC बैंक और IDFC बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कार्ड ऑफर्स के जरिए ग्राहक अतिरिक्त बचत कर सकते हैं.

गीजर पर शानदार ऑफर

सर्दियों के मौसम को देखते हुए क्रोमा स्टोर पर गीजर पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ग्राहक क्रोमा का 5 लीटर इंस्टेंट गीजर मात्र 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग कैपेसिटी और मॉडल के गीजर भी सेल में उपलब्ध हैं, जिससे जरूरत के हिसाब से विकल्प चुना जा सकता है.

हीटर पर भी मिल रही है छूट

ठंड से बचाव के लिए हीटर खरीदने वालों के लिए भी यह सेल फायदेमंद है. क्रोमा स्टोर पर रूम फैन हीटर और ऑयल हीटर दोनों पर अच्छे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अलग-अलग कीमत और फीचर्स वाले हीटर मौजूद हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.

टीवी पर जबरदस्त डील

टीवी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए भी क्रोमा स्टोर की यह सेल शानदार मौका लेकर आई है. यहां 32 इंच का LED टीवी सिर्फ 8,690 रुपये में उपलब्ध है. यह क्रोमा के अपने ब्रांड का HD LED टीवी है. वहीं, 43 इंच का QLED Google TV मात्र 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो इस सेगमेंट में काफी किफायती डील मानी जा रही है.

क्यों है यह सेल खास?

क्रोमाटास्टिक दिसंबर सेल में कम कीमत, आसान EMI, बैंक कैशबैक और भरोसेमंद ब्रांड का फायदा एक साथ मिल रहा है. अगर आप साल के अंत में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो क्रोमा स्टोर की यह सेल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here