Weather Update: मानसून की विदाई के बीच उत्तर भारत में गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में उमस भरी गर्मी और बढ़ते तापमान से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 24 सितंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों से मानसून वापस जा चुका है. हालांकि मध्य और दक्षिण भारत में अब भी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तर भारत में गर्मी और उमस का असर
दिल्ली-एनसीआर में मानसून के जाने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 सितंबर तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में उमस भरी गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी का असर लोगों पर महसूस होगा. हालांकि, 1 अक्टूबर के बाद यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है.
बिहार में भी फिलहाल तेज बारिश की चेतावनी नहीं है, लेकिन अगले 5 दिनों में कुछ जिलों में हल्की बौछारें और गरज-चमक के साथ मौसम में राहत मिलने की संभावना है.
मानसून की विदाई के बाद पहाड़ी राज्यों का हाल
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही के बाद मानसून वापस जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में 1 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र इन क्षेत्रों में अगले 48 घंटे में तेज बारिश और आंधी-तूफान ला सकता है.
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मानसूनी हवाएं अभी सक्रिय हैं. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, मराठवाड़ा, पुणे घाट, सतारा घाट, नांदेड़ और लातूर समेत आसपास के जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, 5 अक्टूबर तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.