Video: तेजस्वी यादव की सभा में PM मोदी को लेकर गाली, BJP ने आरजेडी को घेरा

0
20
Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Election 2025

Bihar Assembly Election 2025: बिहार अधिकार यात्रा के समापन पर शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग होने की खबर सामने आई. महुआ में आयोजित इस सभा के दौरान मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से पीएम मोदी को लेकर गालियां सुनाई दीं. 

इस घटना को लेकर भाजपा ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. आरजेडी की ओर से इस पूरे मामले में सफाई भी सामने आई है. पार्टी का कहना है कि वीडियो में ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और ऐसा कोई भी कार्यकर्ता या समर्थक प्रधानमंत्री को गाली नहीं दे रहा था.

तेजस्वी यादव की सभा के दौरान सुनाई दीं गालियां

तेजस्वी यादव जब महुआ पहुंचे तो उन्होंने मंच से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर तीखे आरोप लगाए. इस दौरान मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से पीएम मोदी को लेकर गालियां सुनाई दीं.

बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव के मंच से, उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है.”

उन्होंने आगे सवाल उठाया, “क्या यही विपक्ष की राजनीति है? क्या मां-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.”

आरजेडी की सफाई

आरजेडी की ओर से सफाई देते हुए पार्टी नेता मुकेश रौशन ने कहा, “वीडियो में ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. महुआ में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी जो भाषण दे रहे हैं, वो मेरे फेसबुक पेज पर है, सुन सकते हैं, उसमें किसी भी कार्यकर्ता या कोई आदमी माननी प्रधानमंत्री जी को गाली-गलौज नहीं कर रहा.”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के लोग जो वीडियो डाल रहे हैं, उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण की आवाज नहीं है. वीडियो में ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर बदनाम करने की साजिश रची गई है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here