बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए अपनी चुनावी मुहिम को नया आयाम देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस और राजद की अगुवाई में चल रही इस यात्रा में अब एक बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल होंगी. जिससे विपक्ष की ताकत और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
17 अगस्त से शुरू हुई इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इनके साथ ही भाकपा माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जैसे बड़े चेहरे भी इस अभियान में जुड़े हुए हैं. अब प्रियंका गांधी का जुड़ना विपक्षी गठबंधन को महिला वोटरों तक पहुंचाने की एक सशक्त रणनीति माना जा रहा है.
26 अगस्त से फिर शुरू होगी यात्रा
जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को एक दिन का विराम लेने के बाद 26 अगस्त से यह यात्रा फिर से शुरू होगी. दो दिन के बिहार प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी यात्रा के साथ मधुबनी, दरभंगा और सुपौल तक जाएंगी.
सुपौल से होगी शुरुआत
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 26 अगस्त को प्रियंका गांधी सुपौल जिले में यात्रा में शामिल होंगी. इसके बाद उनका कार्यक्रम दरभंगा और मधुबनी जाने का है. पार्टी सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी सीतामढ़ी भी जा सकती हैं, जहां वे जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर सकती हैं. हालांकि इस कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
महिला वोटरों पर विशेष फोकस
पार्टी की रणनीति के मुताबिक, प्रियंका गांधी इन दो दिनों में अन्य नेताओं के साथ मिलकर बिहार की महिला वोट बैंक को साधने का प्रयास करेंगी. माना जा रहा है कि प्रियंका की मौजूदगी से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी.