ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात: सुरक्षा, समर्थन और शांति की 5 बड़ी बातें

0
163
Trump-Zelensky
Trump-Zelensky

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोप के नेताओं की व्हाइट हाउस में मेजबानी की. पुतिन से मुलाकात के बाद बैठाई गई इस मीटिंग मे रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की संभावनाओं को लेकर एक नई चर्चा को जन्म दिया है. सोमवार को हुई मीटिंग में ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि अब जिम्मेदारी जेलेंस्की की है कि वे उन समझौतों पर विचार करें जिनसे युद्ध समाप्ति का रास्ता बन सकता है. मीटिंग के बाद ट्रम्प और जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में बंद कमरे में बातचीत की और पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया.

युद्धविराम पर ट्रम्प का रुख
ट्रम्प ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने मीडिया से कहा कि हम सभी निश्चित रूप से तत्काल युद्धविराम को प्राथमिकता देंगे, जबकि हम स्थायी शांति के लिए काम कर रहे हैं. इससे पहले ट्रम्प युद्धविराम को अनावश्यक बता चुके थे.

तीन पक्षों के बीच मीटिंग की तैयारी
जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से चर्चा के बाद ट्रम्प ने संकेत दिए कि वह जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक कराने की कोशिश करेंगे. जेलेंस्की ने भी त्रिपक्षीय वार्ता के लिए सहमति जताई है.

सुरक्षा गारंटी का मुद्दा
ट्रम्प ने सुझाव दिया कि अमेरिका यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर विचार कर सकता है. ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ ने दावा किया था कि अमेरिका अनुच्छेद 5 की तर्ज पर नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी का समर्थन करेगा और पुतिन भी इस पर सहमत हैं. शांति वार्ता में सुरक्षा गारंटी सबसे बड़ा सवाल है कि भविष्य में रूसी आक्रामकता को कैसे रोका जाएगा.

जेलेंस्की की नई छवि
इस मीटिंग में जेलेंस्की का अंदाज भी अलग नजर आया. आमतौर पर हुडी या टी-शर्ट में दिखने वाले जेलेंस्की ने इस बार ब्लेजर पहना. एक रिपोर्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे लग रहे हैं. इस पर ट्रम्प ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने भी यही कहा था.

यूरोपीय नेताओं की प्रतिक्रिया
मीटिंग में मौजूद यूरोपीय नेताओं ने ट्रम्प की भूमिका की सराहना की. नाटो महासचिव मार्क रूट ने उन्हें अद्भुत कहा. वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मीटिंग के बाद इसे वास्तविक प्रगति और एकता की सच्ची भावना बताया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी और मेहनत करने की जरूरत है.

भू-अदला-बदली से इंकार
मीटिंग में यह भी साफ किया गया कि किसी तरह की भू-अदला-बदली नहीं होगी. ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन की जमीन किसी भी समझौते का हिस्सा नहीं बनेगी. नाटो महासचिव मार्क रूट ने भी पुष्टि की कि बैठक में ऐसी किसी संभावना पर चर्चा नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here