पाकिस्तान में सोने के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश! जानें कितनी चुकानी पड़ती है कीमत

0
12
gold in Pakistan
gold in Pakistan

सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में जहां 24 कैरेट सोना 1,24,260 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पड़ोसी देश में गोल्ड की कीमतें इतनी अधिक हो गई हैं कि आम आदमी के लिए गहने खरीदना एक सपना बनता जा रहा है. वैश्विक आर्थिक स्थिति, स्थानीय मुद्रा की गिरावट और बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तान में सोने को आम लोगों की पहुंच से बाहर कर दिया है. गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 अक्टूबर को पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने का भाव 3,69,084 पाकिस्तानी रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. हालांकि पिछले दिन की तुलना में इसमें 2,658 पाकिस्तानी रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी यह भारत की तुलना में करीब तीन गुना महंगा है.

भारत और पाकिस्तान में सोने के दाम का अंतर

भारत में जहां 24 कैरेट सोना ₹1,24,260 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है वहीं पाकिस्तान में यही सोना 3,69,084 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है. इस अंतर का मुख्य कारण दोनों देशों की मुद्रा का मूल्य आर्थिक हालात और महंगाई दर है.

पाकिस्तान में अलग-अलग कैरेट के सोने के दाम

24 कैरेट: 3,69,084 पाकिस्तानी रुपये (प्रति 10 ग्राम)

22 कैरेट: 3,38,327 पाकिस्तानी रुपये (प्रति 10 ग्राम)

18 कैरेट: 2,76,813 पाकिस्तानी रुपये (प्रति 10 ग्राम)

क्यों महंगा हुआ पाकिस्तान में सोना?

पाकिस्तान में सोने की कीमतों में तेजी के कई कारण हैं. पहला, पाकिस्तानी रुपये की डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट. दूसरा, देश में चरम पर पहुंच चुकी महंगाई. चूंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की खरीद-फरोख्त डॉलर में होती है, इसलिए पाकिस्तान को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. इसके अलावा, घरेलू राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट ने भी सोने की कीमतों को आसमान तक पहुंचा दिया है.

शादी के मौसम में बढ़ी मुश्किलें

भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन महंगे सोने ने आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. पारंपरिक तौर पर शादी में सोने के गहनों का बड़ा महत्व होता है लेकिन मौजूदा कीमतों के कारण लोग अब इसे खरीदने से कतरा रहे हैं. साथ ही देश में पेट्रोल, डीजल और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी भारी उछाल आया है जिससे आम नागरिक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here