ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां निक्की नामक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया. सबसे दर्दनाक पहलू यह था कि यह सब उसके मासूम बेटे और बड़ी बहन के सामने हुआ. आग से झुलसने के बाद निक्की सीढ़ियों से लड़खड़ाती हुई नीचे उतरी, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
शादी के बाद शुरू हुआ अत्याचार
निक्की की शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के निवासी विपिन से हुई थी. उसकी बड़ी बहन, जिसकी शादी भी उसी परिवार में हुई थी, ने बताया कि विवाह के छह महीने बाद ही दहेज के लिए निक्की को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. परिवारवालों ने 36 लाख रुपये की मांग रखी थी और यह दबाव लगातार बढ़ता गया.
दर्दनाक रात
गुरुवार की रात निक्की पर काला साया टूट पड़ा. उसकी बहन ने बताया कि रात डेढ़ बजे से सुबह चार बजे तक उसे भी बुरी तरह मारा-पीटा गया. ससुराल वाले ताना देते रहे कि शादी में उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हुईं. उन्होंने धमकी दी कि अगर दहेज नहीं मिला तो उसे भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे. उसी शाम निक्की को परिवारवालों ने बुरी तरह पीटा और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
बेटे की आंखों के सामने मां की हत्या
निक्की के मासूम बेटे ने उस रात का भयावह दृश्य अपनी आंखों से देखा. उसने कहा कि उन्होंने मां पर कुछ तरल पदार्थ डाला, उन्हें थप्पड़ मारे और फिर लाइटर से आग लगा दी. छोटे से बच्चे की यह गवाही घटना की क्रूरता को उजागर करती है.
वीडियो ने खोला सच
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में निक्की का पति विपिन और एक महिला उसे बाल पकड़कर घसीटते दिखाई देते हैं. विपिन की शर्ट उतरी हुई थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. दूसरे वीडियो में निक्की जलते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरती और फिर जमीन पर बैठती नजर आई. पास खड़े लोग उस पर पानी डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक उसके शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका था.
बहन का दर्दनाक बयान
निक्की की बड़ी बहन ने रोते हुए कहा कि उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरी बहन को जला दिया. मैंने बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कर पाई. अब मुझे बस न्याय चाहिए. जिस तरह मेरी बहन को मौत दी गई, वैसे ही ससुराल वालों को सजा मिले.
पुलिस की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला गंभीर रूप से झुलसकर भर्ती कराई गई है. हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि ससुर, सास और देवर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.