कौन हैं IFS पेटल गहलोत? जिन्होंने UN में पाकिस्तान के षड्यंत्रों का किया पर्दाफाश

0
18
Petal Gahlot
Petal Gahlot

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भारत की स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से पेश किए गए झूठे दावों और आतंकवाद के महिमामंडन पर करारा प्रहार किया. गहलोत ने दो टूक में कहा कि कोई भी नाटक या झूठ सच्चाई को छुपा नहीं सकता. पेटल गहलोत ने आतंकवाद के समर्थन में पाकिस्तान की विदेश नीति को घेरते हुए कहा कि इस देश ने एक बार फिर आतंकवाद को महिमामंडित किया है. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किए गए सैन्य हमलों और उनके बाद सीधे युद्धविराम की भी याद दिलाई.

कौन हैं पेटल गहलोत?
पेटल गहलोत संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी मिशन की प्रथम सचिव हैं. उन्हें जुलाई 2023 में यह पदभार सौंपा गया था. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के यूरोपियन वेस्ट डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर 2020 से 2023 तक कार्यरत थीं. उन्होंने भारत के पेरिस और सैन फ्रांसिस्को स्थित दूतावासों में भी सेवाएं दी हैं. सिविल सेवा में उनके योगदान के साथ-साथ पेटल गहलोत एक प्रतिभाशाली संगीतकार भी हैं. वे सोशल मीडिया पर गिटार बजाते हुए अपने वीडियो साझा करती हैं, जिनमें Bella Ciao और Lost On You जैसे गाने वायरल हो चुके हैं.

पेटल गहलोत ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और फ्रेंच साहित्य में स्नातक किया है. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री ली. साथ ही, उन्होंने मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, मोंटेरे से भाषा अनुवाद और व्याख्या में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

आतंकवाद के महिमामंडन पर गहलोत की दो टूक
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पेटल गहलोत ने कहा कि आज सुबह इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर उस आतंकवाद को महिमामंडित किया जो उनकी विदेश नीति का केंद्रबिंदु है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवादियों के लिए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करती है और उन्हें शहीद बताती है. गहलोत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके में किए गए हमलों का जिक्र किया, जहां आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा कि वहां मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी सैन्य और असैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. क्या अब भी इस शासन की प्रवृत्तियों पर कोई संदेह रह जाता है?

पाकिस्तान की गढ़ी गई कहानी को किया खारिज
गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा भारत-पाक संघर्ष की व्याख्या को झूठा करार देते हुए कहा कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था लेकिन 10 मई को उन्होंने स्वयं युद्धविराम की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें पाकिस्तान की रणनीतिक खोखलेपन को उजागर करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here