क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चेतावनी, इन स्कैम्स से मिनटों में खाली हो सकता है आपका खाता, ऐसे रहें सुरक्षित

0
51
credit card
credit card

डिजिटल युग में जहां क्रेडिट कार्ड ने जीवन को आसान बना दिया है वहीं यह सुविधा अब साइबर अपराधियों के लिए भी मौका बनती जा रही है. ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और यात्रा बुकिंग जैसे कामों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन जरा सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है. स्कैमर्स हर उस मौके की तलाश में रहते हैं जहां वे आपकी कार्ड डिटेल्स चुरा सकें और खाते से पैसा साफ कर सकें. बढ़ते साइबर फ्रॉड के बीच जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड यूजर सतर्क रहें और उन तरीकों को समझें जिनसे ये ठगी होती है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्कैम्स आपको निशाना बना सकते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के आम तरीके
 स्किमिंग (Skimming):-
स्कैमर्स अक्सर एटीएम, रेस्टोरेंट या पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर गुप्त कार्ड रीडर लगाकर कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं. जब आप पेमेंट करते हैं, तो आपकी कार्ड डिटेल्स बिना जानकारी के उनके पास पहुंच जाती हैं.

 फिशिंग (Phishing):-
यह तरीका बेहद आम है जहां साइबर अपराधी बैंक अधिकारी या सरकारी एजेंसी बनकर ईमेल, कॉल या मैसेज भेजते हैं और आपसे कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगते हैं. एक बार आपने जानकारी दी नहीं कि आपका पैसा उड़ चुका होता है.

डाटा लीक:-
कई बार बड़ी कंपनियों के सर्वर हैक कर लिए जाते हैं, जिससे लाखों यूज़र्स की संवेदनशील जानकारी जैसे कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट गलत हाथों में पहुंच जाती है.

 CNP फ्रॉड (Card Not Present Fraud):-
यह तब होता है जब स्कैमर को कार्ड की सारी जानकारी मिल जाती है और वह फिजिकल कार्ड के बिना ही ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजेक्शन कर सकता है.

कैसे बचें क्रेडिट कार्ड स्कैम से?
 कार्ड डिटेल्स को गुप्त रखें, कभी भी अपना कार्ड नंबर, पिन, OTP या CVV किसी के साथ शेयर न करें, चाहे सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी ही क्यों न बता रहा हो.

अनजान लिंक या मैसेज से बचें
अगर किसी अनजान नंबर से पेमेंट या ऑफर के नाम पर लिंक आए तो उस पर क्लिक न करें. ये लिंक आपकी सारी जानकारी चुरा सकते हैं.

अलग-अलग कार्ड्स का इस्तेमाल करें
ऑटोपेमेंट (जैसे बिजली, मोबाइल बिल) और शॉपिंग आदि के लिए अलग-अलग कार्ड्स रखें. इससे एक कार्ड से फ्रॉड हो भी गया तो दूसरा सुरक्षित रहेगा.

 पब्लिक वाई-फाई पर ट्रांजेक्शन न करें
कैफे, मॉल, एयरपोर्ट जैसे जगहों पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से बचें. अगर करना ही पड़े तो VPN का इस्तेमाल जरूर करें.

क्रेडिट कार्ड एक बेहद उपयोगी टूल है, लेकिन इसके साथ सुरक्षा बेहद जरूरी है. थोड़ी सी जागरूकता और तकनीकी समझ आपको स्कैमर्स से बचा सकती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here