UPPSC Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 30 सितंबर 2025 को पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा.
इस साल पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ पदों के लिए कुल 6.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी और इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लगभग 210 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आयोग ने पूरे प्रदेश में 75 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
UPPSC एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स अपनाते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
परीक्षा का विवरण और पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:
पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, सामान्य अध्ययन के 150 प्रश्न, कुल अंक 400.
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक, सीसैट परीक्षा के 100 प्रश्न, कुल अंक 400.
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर वैध फोटो आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है.
एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी
डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में निम्न जानकारियों को अवश्य जांचें:
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा केंद्र का पता
- परीक्षा की तिथि और समय
- उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
- उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
- परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश
- परीक्षा विषय और पैटर्न
- परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय