UP पुलिस के सिपाही ने मंदिर में खींची फोटो पर लगाया विवादित ऑडियो, देखें Video

0
43
UP Constable viral video
UP Constable viral video

UP Constable viral video: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में तैनात एक सिपाही ने जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर की फोटो के साथ आपत्तिजनक ऑडियो लगाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डीसीपी सिटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, सिपाही सोहेल खान ने कवि नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर खींची गई अपनी फोटो पर ऐसा ऑडियो लगाया, जिसमें कहा गया है, “अल्लाह के सिवा कोई इबादत लायक नहीं है.” यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए.

व्हाट्सएप स्टेटस से फैला विवाद

सिपाही सोहेल खान ने इस्कॉन मंदिर में भीड़भाड़ के बीच सेल्फी ली थी. उसने मंदिर के बैकग्राउंड में श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ फोटो ली और फिर उस पर आपत्तिजनक ऑडियो जोड़कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया. रविवार शाम को लोगों ने उसका स्टेटस देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में यूपी पुलिस इन्फॉर्मेशन व अन्य पुलिस ग्रुप भी नजर आ रहे थे.

फोटो के दौरान ड्यूटी पर नहीं था सिपाही

फोटो में सोहेल खान वर्दी में नहीं बल्कि सादे कपड़ों में नजर आ रहा है. उसके पास ही एक अन्य व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता दिख रहा है. मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर भारी भीड़ भी नजर आ रही थी. कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है. संबंधित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, फोटो खींचे जाने के समय सिपाही ड्यूटी पर मौजूद नहीं था.

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने कहा कि सोहेल खान को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के चलते मामला गंभीर माना जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here