इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में बनाया तेज शतक

0
19

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शनिवार, 20 सितंबर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में करिश्माई पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया. मंधाना ने केवल 50 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था. लेकिन अब मंधाना ने उनसे दो गेंद पहले शतक ठोककर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

महिला क्रिकेट में नया मील का पत्थर

महिला क्रिकेट में भी यह रिकॉर्ड पहले से मंधाना के पास था. उन्होंने जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर शतक लगाया था. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में शतक बनाना उनके करियर का ऐतिहासिक पल बन गया.

भारतीयों द्वारा सबसे तेज शतक (वनडे)

स्मृति मंधाना – 50 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2025

विराट कोहली – 52 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2013

वीरेंद्र सहवाग – 60 गेंद, न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2009

विराट कोहली – 61 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2013

मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 62 गेंद, न्यूजीलैंड के खिलाफ, 1988

महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक

मंधाना का यह शतक महिला वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है. पहला रिकॉर्ड अब भी मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ा था.

महिला वनडे में सबसे तेज शतक

45 गेंद – मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड, 2012

50 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025

57 गेंद – करेन रोल्टन बनाम साउथ अफ्रीका, 2000

57 गेंद – बेथ मूनी बनाम भारत, 2025

59 गेंद – सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, 2018

60 गेंद – चमारी अथापथु बनाम न्यूजीलैंड, 2023

मंधाना के करियर का 13वां शतक

दिल्ली में खेला गया यह शतक मंधाना के करियर का 13वां वनडे शतक है. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बराबर पहुंच गई हैं. दोनों खिलाड़ियों के नाम अब 13-13 शतक हैं. इस सूची में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक दर्ज हैं.

महिला वनडे में सर्वाधिक शतक

15 – मेग लैनिंग

13 – सूजी बेट्स

13 – स्मृति मंधाना

12 – टैमी ब्यूमोंट

लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 413 रन का विशाल लक्ष्य मिला था. ऐसे में मंधाना की ताबड़तोड़ पारी ने रन चेज को आसान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. उनकी यह पारी महिला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here