कांग्रेस में होशियार कई, फिर भी राहुल गांधी को विदेश क्यों बुलाया जाता है? भाजपा का सवाल

0
13
Indian Politics
Indian Politics

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर विदेश में जाकर भारत की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होना देश के लिए शूल है. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया कि कांग्रेस में कई बुद्धिमान नेता हैं फिर राहुल गांधी को ही विदेश के विश्वविद्यालय क्यों बुलाया जाता है जबकि भारत के किसी भी विश्वविद्यालय ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया.

त्रिवेदी ने देश में हाल के 36 घंटों के दो दृश्य भी प्रस्तुत किए. एक तरफ देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां भारती के चित्र वाला 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता विदेश की धरती से देश विरोधी बयान देते रहे हैं काफी जो चिंताजनक है.

राहुल गांधी को विदेशों में बुलाने पर सवाल
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब राहुल गांधी को भारत के विश्वविद्यालयों में आमंत्रित नहीं किया जाता है तो यह सवाल उठता है कि उन्हें विदेशों में क्यों बुलाया जाता है? उन्होंने कांग्रेस नेता की विदेश यात्रा को लेकर कड़ी आलोचना की और कहा कि यह स्थिति देश के लिए किसी सम्मान की बात नहीं है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह का जिक्र
त्रिवेदी ने बताया कि पिछले दिनों पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों के शताब्दी समारोह आयोजित किए गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां भारती के चित्र वाला स्मारक सिक्का जारी किया, जो देश के लिए गर्व की बात है.

देश विरोधी बयानबाजी और भारत की प्रगति
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं जबकि भारत ने हाल के वर्षों में आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है. उन्होंने ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा कि भारत ने तेजी से आर्थिक सुधार कर अपनी ताकत बढ़ाई है. त्रिवेदी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में शीर्ष स्थानों के बावजूद राहुल गांधी इसे क्यों नजरअंदाज करते हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गांधी विदेशों में जाकर भारत की छवि को खराब करने वाले बयान क्यों देते हैं यह समझ से परे है. उन्होंने कांग्रेस नेता के रवैये को देश के प्रति गैर-जिम्मेदाराना बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here