झारखंड की राजधानी रांची से बुधवार को एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियों को मिली सफलता के तहत ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम के तहत अंजाम दी गई है. इस गिरफ्तारी ने राजधानी समेत पूरे राज्य में हलचल मचा दी है क्योंकि संदिग्ध आतंकी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी देशभर में चल रहे आतंक विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा है.
रांची के इस्लामनगर से पकड़ा गया संदिग्ध
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है जो रांची के इस्लामनगर इलाके से पकड़ा गया. मूल रूप से वह झारखंड के बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है. असहर पर दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर निगरानी रखी जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक असहर दानिश काफी समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था और वह कथित रूप से ISIS के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है.
ISIS से जुड़े नेटवर्क पर रेड
सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि देशभर में आतंक के नेटवर्क को तोड़ने के लिए 12 से ज्यादा लोकेशनों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली से भी ISIS से जुड़ा एक आतंकी आफताब गिरफ्तार हुआ है. इसके अलावा 8 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये सभी किसी बड़े आतंकी साजिश की तैयारी में थे जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है.
खुफिया एजेंसियों की सक्रियता से बड़ी साजिश नाकाम
दिल्ली स्पेशल सेल और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के चलते एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है. असहर दानिश और आफताब की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी चौकसी बढ़ा दी है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है और अगली कार्रवाई की रणनीति तय की जा रही है.