धुरंधर की सक्सेस सर चढ़ गई! ‘दृश्यम 3’ प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना को ठोका लीगल नोटिस, बोले- ‘खुद को सुपरस्टार समझने लगे

0
27
bollywood
bollywood

बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रैंचाइजी दृश्यम के तीसरे भाग से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबर ने हलचल मचा दी है. फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने अक्षय पर गैर-पेशेवर रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है. उनका कहना है कि हालिया सफलता अक्षय के सिर चढ़ गई है.

विग की जिद बनी विवाद की वजह 

कुमार मंगत ने बताया कि अक्षय खन्ना को फिल्म के लिए औपचारिक समझौते के बाद साइन किया गया था. फीस भी कई दौर की बातचीत के बाद तय हुई. लेकिन शूटिंग शुरू होने से महज दस दिन पहले अक्षय ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया. मुख्य विवाद विग पहनने को लेकर था.

दृश्यम 2 में अक्षय का किरदार गंजा था और दृश्यम 3 ठीक उसी रात से शुरू होती है जहां दूसरा भाग खत्म हुआ. ऐसे में विग पहनना निरंतरता को तोड़ता. निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया और पहले तो अक्षय मान गए, लेकिन बाद में आसपास के लोगों की सलाह पर फिर जिद करने लगे.आखिरकार उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया. 

सफलता सिर चढ़ने का आरोप

निर्माता ने कहा कि दृश्यम 2 और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों से ही अक्षय को बड़ी पहचान मिली. इससे पहले वे कई साल बिना काम के थे. अब धुरंधर की बड़ी सफलता के बाद वे खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं. कुमार ने बताया कि अक्षय ने यहां तक कह दिया कि धुरंधर उनकी वजह से ही चली. लेकिन एक फिल्म की सफलता में कई लोगों का योगदान होता है.

उन्होंने अक्षय के सेट पर नकारात्मक ऊर्जा और गैर-पेशेवर व्यवहार की भी शिकायत की. इस सबके कारण बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

जयदीप अहलावत ने ली जगह

अक्षय के जाने के बाद फिल्म में उनकी भूमिका जयदीप अहलावत निभाएंगे. कुमार मंगत ने जयदीप की तारीफ करते हुए कहा कि दृश्यम एक मजबूत ब्रांड है और इसमें किसी एक कलाकार की मौजूदगी से फर्क नहीं पड़ता. जयदीप न सिर्फ बेहतर अभिनेता हैं बल्कि बेहतर इंसान भी हैं. 

पहले भी उन्होंने जयदीप की फिल्म आक्रोश का निर्माण किया था. अब फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है और यह 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. यह विवाद बॉलीवुड में पेशेवर रिश्तों की नाजुकता को उजागर करता है. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि दृश्यम 3 नई कास्ट के साथ कितना रोमांच लाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here