मुंबई से दरभंगा आने वाली SpiceJet की फ्लाइट दूसरे दिन भी हुई रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

0
83
Spicejet
Spicejet

दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ, लेकिन मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 को दूसरे दिन भी रद्द कर दिया गया. विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने की सूचना पहले से नहीं दी गई थी, जिससे एयरपोर्ट पर निर्धारित समय पर सभी यात्री पहुंच गए थे. फ्लाइट को सुबह 9:15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन पहले यात्रियों को 10:30 बजे का समय दिया गया. बाद में 11 बजे रद्द होने की सूचना मिली.

 एक घंटे तक हंगामा करते रहे यात्री

इस अप्रत्याशित सूचना पर यात्रियों में गुस्सा फैल गया और वे विमानन कंपनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे. यात्री करीब एक घंटे तक हंगामा करते रहे. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों और यात्रियों के बीच कुछ देर तक नोकझोंक भी हुई. इसके बाद 11:30 बजे के बाद अधिकतर यात्री एयरपोर्ट से घर लौटने लगे, जबकि कुछ यात्रियों ने महंगे दामों पर कनेक्टिंग फ्लाइट्स बुक कर यात्रा शुरू की.

दूसरे दिन भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंची फ्लाइट 

स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते फ्लाइट दूसरे दिन भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाई, इसलिए इसे रद्द करना पड़ा. हालांकि, दरभंगा आने वाली अन्य फ्लाइट्स समय से या मामूली विलंब के साथ पहुंची. दिल्ली से दरभंगा आने वाली आकाशा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय से 5 मिनट पहले पहुंची. वहीं, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 937 42 मिनट की देरी से 11:42 बजे आई.

इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 कोलकाता से 4 मिनट की देरी से 11:59 बजे आई, जबकि मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट 6ई535 निर्धारित समय से 7 मिनट पहले ही पहुंच गई. आकाशा की फ्लाइट क्यूपी 1529 भी 1:30 बजे से 5 मिनट पहले दरभंगा पहुंची. हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 2:20 बजे से 6 मिनट पहले पहुंची और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 6ई360 10 मिनट की देरी से 4:10 बजे आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here