Shaniwar ke Upay: सुबह उठते ही करें ये काम, साढ़ेसाती से मिलेगी राहत

0
15
Shaniwar ke Upay
Shaniwar ke Upay

Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन हिन्दू धर्म में शनिदेव की उपासना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, अगर इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो उनके शुभ परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होते हैं. उन लोगों के लिए यह दिन विशेष रूप से बेहद फायदेमंद है जो शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से प्रभावित हैं.

शनि को न्याय और कर्म का देवता माना गया है. अगर व्यक्ति शनिवार को दान-पुण्य, सेवा और पूजा के कार्य करता है तो शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनके प्रभाव से जीवन में आने वाली बाधाएं और परेशानियां कम होने लगती हैं. इस दिन किए गए उपाय न केवल कष्टों को दूर करते हैं बल्कि जीवन में सफलता और तरक्की के नए अवसर भी लाते हैं.

शिवलिंग पर काले तिल और जल अर्पित करें

शनिवार की प्रातःकालीन पूजा में स्वच्छ वस्त्र पहनकर स्नान करना अनिवार्य है. इसके बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर काले तिल मिश्रित जल अर्पित करें. साथ ही ॐ नमः शिवाय और ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करते रहें. यह उपाय शनि के प्रकोप को शांत करने में अत्यंत प्रभावी है.

सरसों के तेल में चेहरा देखकर दान करें

शनि की साढ़ेसाती या शनि महादशा से पीड़ित लोगों के लिए यह उपाय बहुत ही फलदायी माना गया है. शनिवार को स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और एक कटोरी या स्टील के पात्र में सरसों का तेल लें. इसमें अपना प्रतिबिंब देखकर तेल को किसी जरूरतमंद, भिक्षु या शनि मंदिर में रखे लोहे के पात्र में दान कर दें. इसके बाद ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

गरीब या अपंग व्यक्ति को काले वस्त्र और अनाज दान करें

शनिवार की सुबह किसी गरीब, बुजुर्ग या अपंग व्यक्ति को काला कपड़ा, काले चने, सरसों का तेल, उड़द की दाल या लोहे के बर्तन दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. यह उपाय शनि की प्रतिकूलता को कम करता है और जीवन में सौभाग्य व सफलता के मार्ग खोलता है.

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं

यह उपाय सरल लेकिन आध्यात्मिक रूप से बहुत प्रभावशाली है. शनिवार की सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें. बिना नमक और मसाले के शुद्ध गेहूं का आटा लें और उसमें काला तिल या काली उड़द की दाल का चूर्ण मिलाकर छोटे-छोटे गोले बनाएं. इन्हें पास के जलाशय, तालाब या नदी में जाकर मछलियों को खिलाएं. यह उपाय शनि और राहु के क्रूर प्रभाव को कम करता है और मानसिक व आर्थिक समस्याओं से राहत दिलाता है.

काली चींटियों को आटा खिलाएं

शनिवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. शुद्ध गेहूं के आटे में काला तिल या शक्कर मिलाकर पतली लकीर या गोलियां बनाएं. इन्हें घर के बाहर या बगीचे में रखें, जहां काली चींटियां अधिक रहती हों. मन ही मन प्रार्थना करें कि यह भोजन उन जीवों के लिए समर्पित है. यह उपाय न केवल शनि की पीड़ा को शांत करता है बल्कि भाग्य में सकारात्मक बदलाव भी लाता है.

DISCLAIMER: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, The India Press इसकी पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here