दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छात्रों को निकाला गया

0
42

राजधानी दिल्ली एक बार फिर दहशत के माहौल में आ गई है. शुक्रवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और सभी स्कूलों को खाली कराया गया.

स्कूलों को खाली कराकर जांच शुरू

धमकी भरा संदेश मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. स्कूलों को खाली कराया गया और आस-पास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई. डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम हर कमरे और कोने की बारीकी से जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

पहली बार नहीं मिली धमकी

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला नहीं है. पिछले महीने भी राजधानी के दो स्कूलों को इसी तरह का धमकी भरा फोन आया था. उस समय सर्वोदय विद्यालय मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर को धमकी दी गई थी. हालांकि, बाद में यह फोन कॉल फर्जी निकला था, लेकिन उस दौरान भी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती थी.

दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी

सिर्फ स्कूल ही नहीं, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस महीने की 12 तारीख को कोर्ट को एक ईमेल मिला जिसमें जज चैंबर में धमाका करने की बात लिखी गई थी. ईमेल में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं.

जैसे ही यह मेल पुलिस तक पहुंचा, हाईकोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू हुआ. कई घंटों की जांच के बावजूद कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए.

धमकी वाले मेल की भाषा

दिल्ली पुलिस को मिले धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झूठे अलर्ट का भ्रम दूर कर देगा. दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा. ईमेल में यह भी दावा किया गया कि परिसर में तीन बम प्लांट किए गए हैं. इसके अलावा मेल में जुमे की नमाज का जिक्र और पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़ी राजनीतिक साजिश का भी हवाला दिया गया.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

लगातार मिल रही धमकियों ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हों, लेकिन इन्हें हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. हर बार पूरी जांच और सुरक्षा इंतज़ाम करना बेहद जरूरी है.

अभिभावकों में चिंता

इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल है. बच्चों को सुरक्षित निकालकर घर भेज दिया गया, लेकिन अभिभावकों का कहना है कि बार-बार ऐसी धमकियों से बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here