Punjab Floods: पंजाब इस समय अपनी हाल की सबसे भीषण बाढ़ आपदा से जूझ रहा है. ब्यास, सतलुज, रावी और घग्गर नदियों के उफान ने लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गांव डूब गए हैं, घर तबाह हो चुके हैं और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है. ऐसे मुश्किल हालात में पंजाबी और बॉलीवुड सितारे अपने स्तर पर हरसंभव मदद कर आगे आए हैं.
चाहे आर्थिक योगदान हो, राहत सामग्री भेजना हो या फिर खुद मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता करना फिल्म, खेल और संगीत जगत के कई बड़े नाम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, हरभजन सिंह से लेकर अमी विर्क और सोनू सूद तक ने साबित किया है कि संकट की घड़ी में पंजाब अकेला नहीं है.
अक्षय कुमार ने दिए 5 करोड़
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पंजाब में राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए. उन्होंने इसे सेवा बताते हुए कहा, यह दान नहीं, सेवा है. वे धन्य हैं कि मुश्किल समय में कुछ कर पा रहे हैं. उनकी दुआएं पंजाब के लोगों के साथ हैं.
हरभजन सिंह ने दीं 10 नाव
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंगलवार को राहत और बचाव कार्यों के लिए 10 नावें दान कीं. हाल ही में उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया और पीएम मोदी से अतिरिक्त सहायता की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं सभी जत्थेबंदियों और संगठनों का धन्यवाद करता हूं जो मैदान में मदद कर रहे हैं. मैं और लोगों से भी अपील करता हूं कि आगे आएं.”
अमी विर्क ने 200 घरों का पुनर्निर्माण का किया वादा
पंजाबी अभिनेता-गायक अमी विर्क ने घोषणा की कि वह बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 200 नए घर बनवाएंगे. उन्होंने अपनी फिल्म निख्का जैलदार 4 की रिलीज भी टाल दी, ताकि पूरा ध्यान राहत कार्यों पर केंद्रित कर सकें.
दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए 10 गांव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर गायक-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने माजा क्षेत्र के 10 गांव गोद लिए हैं. उनकी योजना इन गांवों में दीर्घकालिक पुनर्वास, सोलर पावर और आवश्यक सामान की व्यवस्था कराने की है. उनकी टीम पहले से ही ज़मीनी स्तर पर काम कर रही है.
सतिंदर सरताज का जमीनी सहयोग
मशहूर गायक सतिंदर सरताज ने प्रभावित इलाकों अज्नाला, फिरोजपुर और फाजिल्का में राशन, पशुचारा और जरूरी सामान बांटकर लोगों तक मदद पहुंचाई.
सोनू सूद ने लोगों से की दान की अपील
एक्टर सोनू सूद ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से दान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “पंजाब मेरी आत्मा है. अगर सब कुछ भी देना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हार नहीं मानते.” उनकी बहन मालविका सूद ने पहले ही राहत सामग्री वितरण शुरू कर दिया है.
गीता बसरा और राज कुंद्रा की मदद
गीता बसरा और उनके पति हरभजन सिंह स्वयं अज्नाला में मौजूद होकर पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं. वहीं राज कुंद्रा ने घोषणा की कि उनकी आने वाली फिल्म मेहर की पहले दिन की सारी कमाई बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी.
अन्य सितारों का सहयोग
गिप्पी ग्रेवाल ने ट्रकों से पशुओं के लिए साइलज भेजा.
करण औजला ने एक मोटरबोट दान की.
बब्बू मान और रणजीत बावा ने अपने विदेशी दौरों की कमाई राहत कार्यों में देने का ऐलान किया.
युवा कलाकार रेशम अनमोल, लव गिल और जस बाजवा खुद मैदान में उतरकर राहत सामग्री बांट रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं.