UNGA 2025 में PM मोदी नहीं लेंगे हिस्सा, जयशंकर करेंगे शिरकत

0
48
PM Modi to Skip UNGA Debate
PM Modi to Skip UNGA Debate

PM Modi to Skip UNGA Debate: न्यूयॉर्क में इस महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे. पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को 26 सितंबर को महासभा के उच्च-स्तरीय आम बहस (General Debate) को संबोधित करना था, लेकिन अब विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शुक्रवार को जारी संशोधित सूची में यह बदलाव सामने आया.

जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल था, जिसके अनुसार वे 26 सितंबर को मंच साझा करने वाले थे. उसी दिन चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष भी भाषण देने वाले हैं. इस बदलाव के बाद इस बार मोदी वैश्विक मंच पर अपने पड़ोसी और महत्वपूर्ण देशों के नेताओं के साथ नजर नहीं आएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पहला भाषण

संयुक्त राष्ट्र महासभा का सामान्य वाद-विवाद 23 से 29 सितंबर तक चलेगा. इसकी शुरुआत 23 सितंबर को होगी, जहां परंपरा के अनुसार ब्राजील सबसे पहले और उसके बाद अमेरिका भाषण देगा. इसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महासभा को संबोधित करेंगे. यह ट्रंप का दूसरे कार्यकाल में पहला UNGA भाषण होगा, जिस पर भारत की भी पैनी नजर रहेगी.

भारत पर ट्रंप की नाराजगी

ट्रंप ने हाल ही में भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे केवल भारत की खरीद से बहुत निराश हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा भी की.

ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपने रिश्ते को रेखांकित करते हुए उन्हें ग्रेट प्राइम मिनिस्टर कहा. ट्रंप ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच बहुत ख़ास रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं.”

भारत-चीन-रूस समीकरण पर उठे सवाल

अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए जब ट्रंप ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तस्वीर साझा की. इससे संकेत दिया गया कि भारत की कूटनीतिक प्राथमिकताएं मॉस्को और बीजिंग के करीब खिसक रही हैं. हालांकि भारत ने अब तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

व्यस्त रहेगा UNGA का 80वां सत्र

इस बार महासभा का उच्च-स्तरीय सप्ताह बेहद अहम होगा. 9 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में वैश्विक संघर्षों के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

22 सितंबर: संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ का स्मरण

24 सितंबर: जलवायु सम्मेलन, महिला अधिकारों पर बीजिंग घोषणा-पत्र के 30 वर्ष पूरे होने पर विशेष बैठक

वैश्विक अर्थव्यवस्था, युवा, गैर-संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, एआई गवर्नेंस, परमाणु निरस्त्रीकरण और रोहिंग्या संकट जैसे मुद्दों पर उच्च-स्तरीय बैठकें

इस बार के सत्र का थीम है-“एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और अधिक.” यह हफ्ता न केवल युद्ध और वैश्विक संकटों पर चर्चा का केंद्र होगा बल्कि यह भी दिखाएगा कि भारत-वॉशिंगटन रिश्तों की दिशा किस ओर बढ़ रही है, खासकर ऐसे समय में जब पीएम मोदी आम बहस से अनुपस्थित रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here