Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला जितना रोमांचक रहा, उससे कहीं ज्यादा विवादों से घिर गया. पहले से ही दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने से इनकार और सूर्यकुमार यादव के ट्रॉफी शूट से नदारद रहने पर बवाल मचा हुआ था. लेकिन फाइनल के बाद माहौल और गर्मा गया, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी करीब डेढ़ घंटे तक टलती रही. इस दौरान मोहसिन नकवी मंच पर अकेले खड़े रहे, जबकि टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि वे ट्रॉफी किसी न्यूट्रल अधिकारी से ही लेंगे. हैरानी तब हुई जब नकवी ट्रॉफी लेकर ही मैदान से चले गए और पूरा आयोजन विवादों में घिर गया.
मंच पर अकेले खड़े रहे मोहसिन नकवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया और न्यूट्रल एग्जीक्यूटिव की मांग की. खिलाड़ियों के रुख को देखते हुए नक़वी को मंच पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें ट्रॉफी लेकर मैदान से भागते हुए भी देखा गया. बाद में एक टूर्नामेंट अधिकारी को ट्रॉफी वापस ले जाते हुए कैमरे में कैद किया गया.
Mohsin Naqvi to Failed Marshal Asim Munir be like: Huzoor we lost the match but stole the trophy, you can now claim winning the Asia Cup exactly like Operation sindoor where we lost the war and but claimed victory. Typical Pakistanis. Chor!!! pic.twitter.com/LYuDI2Lk2N— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) September 28, 2025
तिलक वर्मा बने भारत की जीत के हीरो
मैदान पर हुए फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. साहिबजादा फरीद और फखर जमां ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी (4 विकेट) ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर ने जल्दी विकेट गंवा दिए. हालांकि, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन जड़े और भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया.