Sora App: OpenAI ने शॉर्ट वीडियो की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने हाल ही में Sora App लॉन्च किया है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Instagram और TikTok का सीधा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. लॉन्च के कुछ ही समय बाद यह ऐप अमेरिका के Apple App Store पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. खास बात यह है कि यह ऐप OpenAI के सबसे एडवांस्ड वीडियो जनरेशन मॉडल Sora 2 पर आधारित है.
Sora App की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को कैमरा या एडिटिंग स्किल्स की जरूरत नहीं होगी. केवल नैचुरल लैंग्वेज में प्रॉम्प्ट डालने पर AI-जनरेटेड शॉर्ट वीडियोज तैयार हो जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ AI से बने कंटेंट ही देखने को मिलेंगे, जिससे इसे Deepfake वीडियो प्लेटफॉर्म भी कहा जा रहा है.
शॉर्ट वीडियो के लिए खास डिजाइन
OpenAI ने Sora App को खासतौर पर शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए बनाया है. यहां यूजर्स AI जनरेटेड वीडियोज बना और शेयर कर सकते हैं. सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है Cameos फीचर, जिसके जरिए यूजर्स अपनी खुद की वीडियो को अपलोड करके उसे AI वीडियो में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं.
नॉर्मलाइज किए जा रहे डीपफेक वीडियो
कुछ साल पहले तक Deepfake वीडियोज को अपराध माना जाता था, लेकिन जनरेटिव AI के आने के बाद इन वीडियोज को धीरे-धीरे सामान्य कर दिया गया है. अब किसी की फोटो या वीडियो को लेकर मनचाहा कंटेंट बनाया जा सकता है, जो असली जैसा ही लगता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड वीडियोज की बाढ़ आ गई है और लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
बढ़ा मिसयूज का खतरा
Sora App की सबसे बड़ी चुनौती है कंटेंट का गलत इस्तेमाल. यूजर्स किसी भी तस्वीर या वीडियो को लेकर असली जैसे दिखने वाले कंटेंट बना सकते हैं, जिससे प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा बढ़ सकता है.
हालांकि OpenAI का दावा है कि ऐप में सेफ्टी मेजर्स लगाए गए हैं. कंपनी ने बताया कि Sora App में न तो यौन संबंधित कंटेंट और न ही हिंसा से जुड़े प्रॉम्प्ट्स को जनरेट किया जा सकता है. लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स प्रॉम्प्ट्स को अलग तरीके से डालकर इन प्रतिबंधों को बाईपास भी कर रहे हैं.
Meta ने भी लॉन्च किया AI वीडियो प्लेटफॉर्म
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में Meta ने भी अपना AI-ओनली शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम है Vibe. यहां भी यूजर्स को केवल AI जनरेटेड कंटेंट देखने को मिलता है. ऐसे में OpenAI का Sora App, Meta के Vibe को कड़ी टक्कर देगा.
भारत में कब लॉन्च होगा Sora App?
फिलहाल Sora App सिर्फ अमेरिका में इन्वाइट-ओनली मोड पर उपलब्ध है. भारत समेत बाकी देशों में इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी पहले अमेरिकी मार्केट में इसकी टेस्टिंग करेगी और फिर इसे धीरे-धीरे अन्य देशों में भी उतारेगी.