काशीपुर में देर रात ‘I love Mohammed’ के नारे, पुलिस के रोकने पर भीड़ ने की मारपीट और पथराव

0
40
Kashipur
Kashipur

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई. कुछ लोग बिना प्रशासन की अनुमति के सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाते हुए जुलूस निकाल रहे थे. जब पुलिस ने जुलूस रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और 112 पुलिस गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने कहा कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

बिना अनुमति जुलूस निकाला गया
रविवार रात लगभग 10 बजे काशीपुर के अल्ली खां इलाके में एक समूह ने ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाते हुए सड़क पर जुलूस निकाला. इस जुलूस के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर  पहुंच गई.

पुलिसकर्मियों पर पथराव
जुलूस को रोकने की कोशिश के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से उलझ गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. भीड़ में जुटे लोगों ने पुलिस की 112 गाड़ी पर पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. किसी तरह पुलिसकर्मी गाड़ी को बैंक गेयर में डालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए.

हिरासत में लिए गए लोग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और लगभग छह लोगों को हिरासत में ले लिया. एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की संपूर्ण जांच की जा रही है. उन्होंने साफ किया कि शहर में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here