Womens World Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में नो हैंडशेक पॉलिसी बरकरार, देखें Video

0
13
India vs Pakistan Womens World Cup 2025
India vs Pakistan Womens World Cup 2025

India vs Pakistan Womens World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, क्रिकेट मैदान पर भी तनाव साफ झलकता है. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप मैच में रविवार को कोलंबो में हुए हाई-वोल्टेज मैच के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान भी नो हैंडशेक पॉलिसी को जारी रखा, यानी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि यह नीति पहले जैसी ही जारी रहेगी और खिलाड़ियों पर हैंडशेक को लेकर कोई दबाव नहीं है. भारत की इस नीति को पहले पुरुष एशिया कप के दौरान भी अपनाया गया था, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.

पूरा फोकस सिर्फ खेल पर: BCCI

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक को लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. सैकिया ने कहा, “पॉलिसी पहले जैसी ही है. बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को हाथ मिलाने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है. हमारा पूरा फोकस सिर्फ खेल पर है.”

एशिया कप से शुरू हुई नो हैंडशेक पॉलिसी 

यह मुद्दा सबसे पहले पुरुष एशिया कप के दौरान सामने आया था, जब भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए थे. भारत ने फाइनल में जीत हासिल की थी, लेकिन पाकिस्तान कोच माइक हेसन ने खुलासा किया था कि भारत ने पहले मैच के बाद हैंडशेक से इनकार कर दिया था.

भारत का तर्क था कि राजनीतिक संवेदनशीलता और सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया. इसके बाद विवाद और गहराया, जब भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था.

भारत सरकार का रुख

भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध केवल वैश्विक टूर्नामेंटों या न्यूट्रल स्थानों पर ही होंगे. दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ 2012-13 में हुई थी. मौजूदा विश्व कप का यह मैच भी कोलंबो में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया.

सिर्फ कोलंबो में खेल रही पाक

पाकिस्तान महिला टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोलंबो में ही खेल रही है, जबकि भारत के ग्रुप मैच गुवाहाटी और कोलंबो में विभाजित हैं. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो वे मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे.

कश्मीर हमले के बाद नीति हुई और सख्त

बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह नो हैंडशेक नीति अप्रैल में हुए चार दिन के संघर्ष से पहले ही तय कर ली गई थी. कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंध और बिगड़ गए थे, जिसके चलते इस नीति को और सख्ती से लागू किया गया.

शानदार शुरुआत के साथ भारत का अभियान जारी

भारतीय महिला टीम ने इस विश्व कप की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 59 रनों से हराया था. यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here