अगर ट्रंप 2022 में…नहीं कोई समझौता पर ट्रंप की तारीफ कर गए पुतिन

0
33
Donald Trump
Donald Trump

Trump Putin Meeting: अलास्का शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यदि डोनाल्ड ट्रम्प 2022 में व्हाइट हाउस में होते तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता. यह पांच वर्षों में उनकी पहली आमने-सामने की बैठक थी. ट्रंप के इस लंबे समय से चले आ रहे दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी मौजूदगी ही रूस को आक्रमण करने से रोक सकती थी, पुतिन ने कहा, “मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं.” दोनों नेताओं ने अलास्का में बातचीत की, जिसे दोनों पक्षों ने रचनात्मक बताया. पुतिन ने इस जगह को “हमारे देशों के साझा इतिहास को देखते हुए एक तार्किक स्थल” बताया.

रूसी नेता ने कहा कि मॉस्को और वाशिंगटन ने संबंधों के “बेहद कठिन दौर” के बाद अब “बहुत अच्छे सीधे संपर्क” स्थापित कर लिए हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “स्थिति को सुधारना ज़रूरी था. हम हमेशा याद रखेंगे कि कैसे हमारे देश साझा दुश्मनों से लड़ रहे थे. यह विरासत भविष्य में हमारे काम आएगी.”

कोई समझौता नहीं हुआ

यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का शिखर सम्मेलन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने या रोकने के लिए किसी समझौते के बिना संपन्न हो गया. यूक्रेन 1945 के बाद से यूरोप में सबसे घातक संघर्ष है, जो अब अपने चौथे वर्ष में है.

पुतिन ने ट्रंप की तरीफ की

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन बैठक में “मुख्य विषयों में से एक” था और उन्होंने ट्रंप की “संघर्ष के सार को समझने की इच्छा” की प्रशंसा की. युद्ध समाप्त करने में रूस की “सच्ची रुचि” पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि “सभी मूल कारणों को समाप्त किया जाना चाहिए और रूस की सभी चिंताओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “मैं ट्रंप से सहमत हूं कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आपसी समझ से यूक्रेन में शांति आएगी.”

अलास्का में लगभग तीन घंटे की उच्च-स्तरीय वार्ता के बाद , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रेस के सामने आए. दोनों ने कई मुद्दों पर प्रगति की बात स्वीकार की, लेकिन न तो विस्तृत जानकारी दी और न ही किसी प्रश्न का उत्तर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here