“मुस्लिमों के 30 बच्चे होंगे तो हम 100 करेंगे” – धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना, ग्वालियर में मचा घमासान

0
10
Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri

ग्वालियर: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की अपील पर नया विवाद खड़ा हो गया है. ग्वालियर के मुस्लिम स्कॉलर और मोती मस्जिद के सदर मोहसिन रहमान ने इस बयान को लेकर शास्त्री पर सीधे सवाल उठाते हुए कहा कि किसी धार्मिक गुरु से यह पूछने की जरूरत नहीं कि परिवार में कितने बच्चे होने चाहिए.

धीरेंद्र शास्त्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. उनके इस बयान ने धार्मिक और सामाजिक दायरों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है.

हिंदुओं की जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी

अपने बयान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जब चच्चे के तीस बच्चे हो सकते हैं, तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं? उन्होंने हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए यह भी कहा कि हम इस देश को गजवा-ए-हिंद नहीं होने देंगे, हमें इसे भगवा हिंद’ बनाना है.

शास्त्री ने कैमरे के सामने यह भी बताया कि हिंदू अपने चार बच्चों को कहां-कहां लगाएं हिंदू दो बच्चे अपने पास रखें, बाकी दो में से एक बच्चे को देश सेवा के लिए भेजें और एक बच्चे को साधु-संतों को दें, जो हिंदू राष्ट्र के लिए काम करेंगे.

मोहसिन रहमान का सवाल

ग्वालियर की मोती मस्जिद के सदर मोहसिन रहमान ने शास्त्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी कितनी बढ़ी है और हिंदू आबादी कितनी बढ़ी है और पूरे देश की जनसंख्या क्या है, क्या बाबा से, संत से और किसी मस्जिद- मंदिर- गुरुद्वारे में जाकर पूछना पड़ेगा कि मुझे मेरे अपने घर की आबादी क्या रखनी चाहिए?

‘धीरेंद्र शास्त्री के पास मुस्लिम आबादी के सही आंकड़े नहीं’

मोहसिन रहमान ने यह भी कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास मुस्लिम जनसंख्या के सही आंकड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा  कि 1947 से 1951 के बीच में जो जनगणना हुई थी, उसमें हिंदुस्तान के पार्ट में जो जनसंख्या थी, वह 36 करोड़ के करीब थी, उसमें 30 करोड़ हिंदू थे और 2025 में जनसंख्या के आंकड़े उनके पास ही नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here