Selena Gomez wedding: हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने आखिरकार अपने करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ शादी कर ली है. यह जश्न सांता बारबरा में दोस्तों, परिवार और हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में हुआ. सेलेना गोमेज की वेडिंग स्टाइल और पूरे समारोह का अंदाज़ इतना अनोखा और ग्लैमरस रहा कि यह पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
इस शादी की खासियत यह रही कि इसमें निजीपन और भव्यता का अद्भुत संतुलन दिखाई दिया. सेलेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी खास मौके को ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि जादुई अंदाज में जीना जानती हैं. आइए जानते हैं, कैसी रही इस स्टार वेडिंग की झलकियां-
सेलेना का ‘शालीन’ ब्राइडल लुक
अपने बड़े दिन के लिए सेलेना गोमेज ने कस्टम हैंड-ड्रेप्ड सैटिन गाउन चुना, जिसमें नाज़ुक कढ़ाई का काम किया गया था. यह हॉल्टर-नेक ड्रेस उनकी शख्सियत को आधुनिक और शालीन अंदाज में सामने ला रही थी.
लिली ऑफ द वैली का रोमांटिक टच
उनका ब्राइडल बुके ‘लिली ऑफ द वैली’ के फूलों से तैयार किया गया था, जिसने लुक में एक काव्यात्मक और रोमांटिक एहसास जोड़ दिया. इसे डिजाइन किया था राल्फ लॉरेन ने, जिसने इस वेडिंग स्टाइल को न्यूनतम लेकिन शाही अंदाज में पेश किया. वहीं, ज्वेलरी में सेलेना ने टिफ़नी एंड कंपनी के प्लैटिनम-डायमंड इयररिंग्स पहने, जो पूरे लुक को ‘क्वाइट लग्जरी’ का रूप दे रहे थे.
बेनी ब्लैंको का क्लासिक स्टाइल
दूल्हे बेनी ब्लैंको ने राल्फ लॉरेन का ब्लैक टक्सीडो पहना. यह सटीक फिटिंग वाला आउटफिट उनकी पर्सनैलिटी में सादगी और शाश्वत आकर्षण जोड़ रहा था. दोनों के कपड़े इस तरह मेल खाते थे कि तस्वीरें मानो किसी राल्फ लॉरेन कैंपेन से निकली हों.
2025 ब्राइडल फैशन की झलक
सेलेना गोमेज का यह वेडिंग स्टाइल 2025 की ब्राइडल फैशन इंडस्ट्री में एक नया रुख तय कर सकता है. स्लीक सिल्हूट, हाई-एंड फैब्रिक, मिनिमल ज्वेलरी और क्लासिक बुके– ये सभी तत्व आने वाले समय में दुल्हनों की पहली पसंद बन सकते हैं.
सेलिब्रिटी गेस्ट्स और जश्न
इस ग्रैंड वेडिंग में हॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए, जिनमें टेलर स्विफ्ट, पॉल रुड, स्टीव मार्टिन और पेरिस हिल्टन जैसे नाम प्रमुख रहे. समारोह से पहले हॉप रैंच में एक खास रिहर्सल डिनर रखा गया और फिर सी क्रेस्ट नर्सरी में सफेद टेंट्स के नीचे आलीशान रिसेप्शन हुआ.