Lionel Messi India Tour 2025: अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी इस दिसंबर भारत आने वाले हैं. उनका ये दौरा 12 दिसंबर से कोलकाता में शुरू होगा और अहमदाबाद, मुंबई होते हुए 15 दिसंबर को नई दिल्ली में खत्म होगा, जहां मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा को ‘GOAT Tour of India 2025’ नाम दिया गया है, जिसमें फुटबॉल, संस्कृति और फैन एंगेजमेंट का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
2011 के बाद ये मेसी का भारत का पहला दौरा होगा, जब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था. इस बार मेसी का भारत दौरा ना सिर्फ खेल बल्कि सांस्कृतिक मेलजोल और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने पर भी केंद्रित होगा.
कोलकाता में होगी भव्य शुरुआत
मेसी का कोलकाता कार्यक्रम बेहद खास होगा. इसमें ‘मीट एंड ग्रीट’, अर्जेंटीनी मेटे और असम चाय पर आधारित फूड और टी फेस्टिवल, साथ ही मेसी की प्रतिमा का अनावरण शामिल है. फैंस को दुर्गा पूजा के दौरान एक विशाल भित्ति चित्र (म्यूरल) बनाने का मौका मिलेगा, जिसे मेसी खुद साल्ट लेक स्टेडियम में अनावरण करेंगे.
इसके अलावा ‘GOAT Concert’ और ‘GOAT Cup’ का आयोजन ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में होगा, जिसमें सात-सदस्यीय सॉफ्ट-टच फुटबॉल मैच खेला जाएगा. इसमें मेसी के साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया जैसे सितारे नजर आएंगे. टिकट की शुरुआती कीमत 3,500 रुपये तय की गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मेसी का सम्मान करेंगी.
अहमदाबाद और मुंबई में धमाल
13 दिसंबर को मेसी अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां अदाणी फाउंडेशन एक निजी कार्यक्रम आयोजित करेगा. 14 दिसंबर को मुंबई में CCI ब्रेबोर्न में ‘मीट एंड ग्रीट’, GOAT Concert और GOAT Cup का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस दौरान मेसी एक पैडल मैच भी खेलेंगे, जिसमें शाहरुख खान और लिएंडर पेस जैसे सितारे शामिल होंगे.
दिल्ली में समापन और प्रधानमंत्री से मुलाकात
15 दिसंबर को दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद फिरोज शाह कोटला में अंतिम GOAT Concert और GOAT Cup होगा. दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने विराट कोहली और शुभमन गिल को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. शुभमन गिल, मेसी के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं.
पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. मेसी की टीम और स्थानीय प्रशासन मिलकर सभी कार्यक्रमों को सुरक्षित और यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं.