Elvish Yadav: गुरुग्राम के सेक्टर-57 में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई. तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने घर को निशाना बनाते हुए 24 से ज्यादा गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए. गनीमत रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई.
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई. उस समय घर की ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर गोलियां लगीं. घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे. वे फिलहाल हरियाणा से बाहर हैं.
बदमाशों ने दागीं 2 दर्जन से भी ज्यादा गोलियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां घर की दीवारों और दरवाजों पर लगीं जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के बाहर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां दागीं.
घर पर मौजूद नहीं थे एल्विश यादव
यूट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव इस घटना के समय घर पर नहीं थे. वे दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल पर रहते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस दौरान घर में उनका केयरटेकर और परिवार के कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया, “तीन नकाबपोश बदमाशों ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर गोलियां चलाईं. यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए गए. घटना के समय एल्विश यादव अपने घर पर मौजूद नहीं थे.”
जांच में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया
गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि गोलियों के खोखे और अन्य सबूतों की जांच हो सके. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.