दिल्ली-NCR में डबल ट्रबल, गर्मी और प्रदूषण से लोग परेशान

0
42
Delhi NCR Weather
Delhi NCR Weather

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ चिपचिपाती गर्मी और उमस लोगों का जीना मुश्किल बना रही है, तो दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने लगा है. बारिश रुकने के बाद से वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी है. अब पूरे क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 110 से 120 के बीच दर्ज किया जा रहा है.

सितंबर का महीना आमतौर पर सुहाना माना जाता है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल उलट हैं. तेज धूप, बढ़ा हुआ पारा और खराब होती हवा ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के निवासियों को चिंता में डाल दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल गर्मी से तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बादल छाने से सीधी धूप की चुभन कम होगी, मगर तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम करीब 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक, इस अवधि में लगभग 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि, उमस के चलते इससे राहत नहीं मिलेगी. 

दिल्ली-NCR के शहरों में तापमान और AQI

  • दिल्ली: अधिकतम तापमान 36°C, न्यूनतम 24°C, AQI 113
  • नोएडा: अधिकतम तापमान 36°C, न्यूनतम 27°C, AQI 101
  • गाजियाबाद: अधिकतम तापमान 36°C, न्यूनतम 28°C, AQI 101
  • गुड़गांव: अधिकतम तापमान 36°C, न्यूनतम 28°C, AQI 101
  • ग्रेटर नोएडा: अधिकतम तापमान 35°C, न्यूनतम 27°C, AQI 118
  • फरीदाबाद: अधिकतम तापमान 35°C, न्यूनतम 27°C, AQI 120

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here