कार कंपनी का प्रचार करना दीपिका-शाहरुख को पड़ा भारी, राजस्थान में दर्ज हुआ केस

0
23

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक कार मालिक कीर्ति सिंह ने हुंडई मोटर्स इंडिया, उसके डीलर और ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे जानबूझकर एक तकनीकी रूप से खराब कार बेची गई, जिससे उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा हुआ.

अदालत के आदेश पर दर्ज की FIR

कीर्ति सिंह ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही तो शुरुआत में उसे मना कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया, जहां से निर्देश मिलने के बाद 25 अगस्त को मथुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई. मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 120बी (षड्यंत्र) सहित कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि कीर्ति सिंह भरतपुर के अनिरुद्ध नगर के रहने वाले हैं. 

कंपनी और ब्रांड एंबेसडर्स को बनाया आरोपी

शिकायत में हुंडई मोटर इंडिया के एमडी एंसो किम, सीओओ तरुण गर्ग, डीलरशिप मालवा ऑटो सेल्स के एमडी नितिन शर्मा और निदेशक प्रियंका शर्मा को नामजद किया गया है. इसके साथ ही अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी प्रचार करने और उपभोक्ताओं को गुमराह करने के लिए आरोपी बनाया गया है. दरअसल, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान दोनों हुंडई मोटर इंडिया के ब्रांड एबेंसडर हैं. 

खरीदी गई कार में गंभीर तकनीकी खामियां

कीर्ति सिंह ने तीन साल पहले 14 जून 2022 को सोनीपत स्थित डीलर से 23.97 लाख रुपये में एक हुंडई अल्काजार 1.5 एटी सिग्नेचर ब्लैक कार खरीदी थी. उन्होंने 10 लाख रुपये का लोन एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से लिया और शेष राशि नकद में चुकाई. उन्होंने आरोप लगाया कि डीलर ने भरोसा दिलाया था कि कार पूरी तरह से ठीक है, लेकिन खरीद के कुछ ही दिनों बाद उसमें गंभीर तकनीकी समस्याएं सामने आने लगीं.

 जान के लिए खतरा बनी कार

शिकायत के अनुसार, कार का आरपीएम ओवरटेकिंग या एक्सेलरेशन के दौरान असामान्य रूप से बढ़ जाता था, लेकिन वाहन की स्पीड नहीं बढ़ती थी. साथ ही स्क्रीन पर इंजन मैनेजमेंट सिस्टम में खराबी का अलर्ट आता था. कंपनी के ने समस्या स्वीकार की लेकिन यह भी कहा कि यह कमी मैन्युफैक्चरिंग के कारण है. जिसे ठीक नहीं किया जा सकता.

ब्रांड एंबेसडर की भूमिका पर सवाल

सिंह ने दावा किया कि शाहरुख और दीपिका द्वारा कार के प्रचार ने उन्हें भरोसे में लिया और उनकी खरीदी को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि इन सितारों की विश्वसनीयता के कारण ही उन्होंने यह कार खरीदी, लेकिन अब उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सबूतों के आधार पर होगी कार्रवाई

मथुरा गेट थाने के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अदालत के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अब दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता अब भी वाहन की ईएमआई चुका रहे हैं और मानसिक तनाव में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here