कनाडा ने NSA डोभाल की मांग पर की कड़ी कार्रवाई, तीन खालिस्तानी आतंकियों को किया गिरफ्तार

0
16
Canada Khalistani Arrest
Canada Khalistani Arrest

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है. ओंटारियो में पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया है जिनमें गुरपतवंत सिंह पन्नून के करीबी सहयोगी इंदरजीत सिंह गोसल भी शामिल हैं. ये गिरफ्तारी कनाडा-भारत संबंधों में आए सुधार के बीच हुई है जो पिछले साल हुई कुख्यात हत्याकांड के बाद तनावपूर्ण हो गए थे. यह कार्रवाई भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और कनाडाई समकक्ष नताली ड्रूइन के बीच नई दिल्ली में हुए महत्वपूर्ण वार्ता के ठीक बाद सामने आई है जिसमें दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई थी.

पूरा मामला
ओंटारियो पुलिस के अनुसार तीनों आतंकवादी 19 सितंबर 2025 को ओशावा में हाईवे 407 के पास हार्मनी रोड के निकट ट्रैफिक चेक के दौरान पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 23 से 41 वर्ष के बीच है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हैं- 36 वर्षीय इंदरजीत गोसल (कैलिडोन), 41 वर्षीय जगदीप सिंह (पिकविल, न्यूयॉर्क, यूएसए) और 23 वर्षीय अरमान सिंह (टोरंटो). तीनों पर हथियारों के दुरुपयोग, खतरनाक उद्देश्य से हथियार रखने और छिपा हुआ हथियार ले जाने सहित कई आरोप लगे हैं. ये सभी आरोप जांच का हिस्सा हैं और इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इंदरजीत सिंह गोसल कौन हैं?
इंदरजीत सिंह गोसल जो कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के बेहद करीबी माने जाते हैं अमेरिकी खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के कनाडा में मुख्य आयोजक हैं. हर्दीप सिंह निज्जर की जून 2023 में हत्या के बाद गोसल ने इस संगठन की जिम्मेदारी संभाली थी. पिछले साल नवंबर में भी गोसल को पील रीजनल पुलिस ने ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसक झड़प के आरोप में गिरफ्तार किया था लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ यह कदम कनाडा की उस पहले की उदार नीति से इतर है जिसमें देश में चल रहे अलगाववादी संगठनों को अभिव्यक्ति की आजादी का आड़ मिलता था. यह गिरफ्तारी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और कनाडा की नताली ड्रूइन के बीच नई दिल्ली में हुई व्यापक बातचीत के ठीक बाद हुई है. इस बैठक में डोवाल ने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए कनाडा से आग्रह किया था जो भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here