शादियों में गिफ्ट मिलना तो आम बात है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में शादी के समारोह में दूल्हा-दुल्हन को तो गिफ्ट मिलते दिखे ही, साथ ही रिश्तेदारों को भी शानदार गाड़ियां दी गईं. खास बात यह है कि दूल्हे को तो नई बुलेट गिफ्ट की गई, वहीं फूफा जी को स्कूटी और सबसे मजेदार बात यह रही कि बिचौलिये को भी एक गाड़ी दी गई. इस नज़ारे ने सोशल मीडिया पर खूब हँसी और चर्चा बटोरी.
बुलेट, स्कूटी और बिचौलिये की गाड़ी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लाइन में कई नई दोपहिया गाड़ियां रिबन से सजी हुई खड़ी हैं. सबसे आगे चमचमाती बुलेट रखी है, जिस पर एक पेपर लगा हुआ है जिसमें लिखा है “दामाद दी”. इसके बाद स्कूटी है, जिसपर फूफा जी का नाम लिखा हुआ है. और इस लाइन में तीसरी गाड़ी पर भी एक टैग लगा है जिसमें बिचौलिये साहब का नाम लिखा गया है. यह दृश्य देखकर लोग हँसी नहीं रोक पा रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @shi_favlogs ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “क्या आपके यहां भी ऐसा होता है?” वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं, जैसे किसी ने लिखा, “अब से रिश्ता करवाना नया स्टार्टअप आइडिया है.” एक अन्य यूजर ने हँसते हुए कहा, “मामा-फूफा खुश, अब बस DJ को भी बुलेट दे दो!” कई लोगों ने इस शादी की इस अनोखी शैली की तारीफ की और मजे लिए.
शादी की इस नई परंपरा पर चर्चा
इस तरह के तोहफे देखकर यह साफ होता है कि इस शादी में रिश्तेदारों को भी खास सम्मान दिया गया है. जहां दूल्हे-दुल्हन को गिफ्ट देना परंपरा रही है, वहीं इस वीडियो ने रिश्तों में नई जान डाल दी है. बिचौलिये को गाड़ी देने का अंदाज इतना अनोखा था कि यह सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बन गया. इस वीडियो ने न केवल लोगों को हँसाया, बल्कि रिश्तों की अहमियत और शादी में सभी के योगदान को भी दर्शाया.















