Bengaluru murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 35 वर्षीय कैब ड्राइवर ने अपनी पत्नी को सुक्कड़कट्टे बस स्टैंड पर दिन-दहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के समय मृतका की बेटी भी वहां मौजूद थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों ने तीन महीने पहले ही शादी की थी. पुलिस का कहना है कि यह दोनों की दूसरी शादी थी और उनकी शादीशुदा जिंदगी में अक्सर विवाद होते रहते थे.
सोमवार सुबह यह वारदात सार्वजनिक रूप से हुई. जब आसपास मौजूद लोग हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे, तो आरोपी लोहिताश्व ने उन्हें भी चाकू दिखाकर भगाया और मौके से फरार हो गया.
कई बार चाकू से किया वार
पुलिस के अनुसार, लोहिताश्व ने 32 वर्षीय रेखा जो एक कॉल सेंटर में काम करती थीं को कई बार सीने और पेट में चाकू से वार किया. रेखा की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी 13 वर्षीय बेटी इस घटना की सीधी गवाह है.
दोनों की थी दूसरी शादी
नों की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी और यह दोनों की दूसरी शादी थी. दोनों की मुलाकात आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी और डेढ़ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.
लोहिताश्व और रेखा, सुंकदकट्टे के पास एक किराए के मकान में अपनी पहली शादी से हुई बड़ी बेटी के साथ रहते थे. रेखा की छोटी बेटी अपने माता-पिता के साथ रहती थी.
वैवाहिक कलह बनी मौत की वजह?
पुलिस अधिकारी के मुताबिक अपराध के पीछे वैवाहिक कलह का कारण होने का संदेह है. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई. पुलिस ने बताया कि झड़प के बाद रेखा अपनी 13 साल की बेटी के साथ बस स्टैंड के लिए निकल पड़ी.
अधिकारी ने बताया, लोहिताश्व बस स्टैंड पर पहुँचा और झगड़ा करने लगा. जब उसकी बेटी ने बीच-बचाव किया, तो उसने चाकू निकाला और रेखा पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि कामाक्षीपाल्या पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.