ऑस्ट्रेलिया ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव करते हुए स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आरोन हार्डी को शामिल किया है. तीन मैचों की यह सीरीज 19 अगस्त से कैर्न्स में शुरू होगी. टीम को चोटों के कारण मैट शॉर्ट, मिच ओवेन और लांस मॉरिस की सेवाएं नहीं मिलेंगी. शॉर्ट साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, ओवेन को कनकशन हुआ है, जबकि मॉरिस पीठ की चोट से परेशान हैं.
मॉरिस की पीठ में सूजन
मैट शॉर्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान ट्रेनिंग में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. मॉरिस की पीठ में सूजन पाई गई है और आगे की जांच के लिए उन्हें पर्थ भेजा गया है. वहीं, मिच ओवेन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 12 दिवसीय कनकशन प्रोटोकॉल के चलते उन्हें बाकी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया.
कुहनेमन और हार्डी क्वींसलैंड टीम का हिस्सा
नए शामिल हुए खिलाड़ी कुहनेमन और हार्डी क्वींसलैंड टीम का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इनके जुड़ने से ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मजबूती मिलेगी.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा व निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद टीमें वनडे प्रारूप में आमने-सामने होंगी.
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का कार्यक्रम
19 अगस्त – पहला वनडे – कैर्न्स
22 अगस्त – दूसरा वनडे – मैके
24 अगस्त – तीसरा वनडे – मैके
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारहुईस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन और एडम जंपा.