Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल मैच में बाहर हुए हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह की हुई एंट्री

0
18
Asia Cup Final
Asia Cup Final

Asia Cup Final: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 41 साल पुराने इस टूर्नामेंट में यह पहला मौका है जब फाइनल में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी आमने सामने हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और हर कोई इस रोमांचक जंग का इंतजार कर रहा है.

हालांकि फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दिया गया है. यह बदलाव मैच की रणनीति और टीम संयोजन पर बड़ा असर डाल सकता है.

भारत का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने लगातार 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. दूसरी ओर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो हार मिली है और दोनों बार उसे भारत ने शिकस्त दी है. ऐसे में फाइनल में भारत का आत्मविश्वास चरम पर है.

भारत-पाकिस्तान फाइनल का इतिहास

मल्टी-नेशन्स टूर्नामेंट (जहां 5 या उससे अधिक टीमें शामिल हों) में भारत और पाकिस्तान अब तक 5 बार फाइनल खेल चुके हैं. इनमें पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि भारत को 2 मौकों पर जीत मिली है. टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. खास बात यह है कि अगर भारत जीत दर्ज करता है तो उसे 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला भी मिल जाएगा.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

  • अभिषेक शर्मा
  • शुभमन गिल
  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • तिलक वर्मा
  • शिवम दुबे
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • रिंकू सिंह
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • वरुण चक्रवर्ती
  • जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

  • साहिबजादा फरहान
  • फखर जमां
  • सैम अयूब
  • सलमान अली आगा (कप्तान)
  • मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)
  • हुसैन तलत
  • मोहम्मद नवाज
  • फहीम अशरफ
  • शाहीन शाह आफरीदी
  • अबरार अहमद
  • हारिस रऊफ

एशिया कप 2025 का यह महामुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में श्रेष्ठता साबित करने का भी है. भारत जहां अपने अजेय अभियान को जारी रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान रिकॉर्ड सुधारने और बदला चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here