Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया है. तो वहीं आगा सलमान को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

0
25
Mohammed Rizwan Babar Azam
Mohammed Rizwan Babar Azam

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पिछले 8 सालों में पहली बार ऐसा होने वाला है, जब वे एशिया कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि आगा सलमान को टीम का कप्तान बनाया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से बाबर और रिजवान को टी20 टीम में नहीं चुना जा रहा था. ऐसे में उम्मीद थी कि उनकी एशिया कप में वापसी हो सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. तो वहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया.

ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की तैयारी से पहले एक ट्राई सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली है. इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और यूएई की टीम शामिल है. इस सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा. तो वहीं एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है.

ऐसे में दोनों के लिए पाकिस्तान की टीम ने एक ही स्क्वाड का ऐलान किया है. इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. सलामी बल्लेबाज के रूप में सैम अयूब और फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हसन अली जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा वसीम जूनियर को भी टीम में मौका मिला है.

ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मुकीम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here