“बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन की SRK जैसी अदा, फैन्स, बोले- ‘ये तो असली खान है’

0
18
The Bads of Bollywood First Look
The Bads of Bollywood First Look

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला लुक 17 अगस्त 2025 को आया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस फर्स्ट लुक ने न केवल अपने अनूठे कॉन्सेप्ट और शानदार प्रस्तुति के लिए ध्यान खींचा, बल्कि आर्यन की आवाज, अंदाज और स्क्रीन पर उनके पिता शाहरुख की समानता ने भी प्रशंसकों को हैरान कर दिया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर रेडिट पर, फैन्स ने आर्यन की इस झलक की जमकर तारीफ की और कई ने यह तक सुझाव दिया कि उन्हें कैमरे के पीछे रहने के बजाय आगे होना चाहिए. आर्यन ने शाहरुख के फिल्म ‘मोहब्बतें’ के मशहूर डायलॉग ‘एक लड़की थी दीवानी, एक लड़के पर वो मरती थी’ को अपने अंदाज में पेश कर सीरीज का परिचय दिया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.

फैन्स को दिखी शाहरुख और आर्यन में समानता
पहला लुक देखने के बाद प्रशंसकों ने आर्यन की आवाज और शाहरुख खान की आवाज में काफी समानता देखी. एक फैन ने रेडिट पर लिखा मुझे सच में लगा कि शाहरुख ही वॉइसओवर कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि दोनों की आवाजें इतनी मिलती-जुलती कैसे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि उसकी आवाज भी शाहरुख जैसी है, मुझे लगा शाहरुख ने ही पूरी डबिंग की है. कुछ फैन्स ने उन्हें शाहरुख खान का एआई वर्जन और पापा की कार्बन कॉपी जैसे मजेदार नाम भी दिए.

प्रशंसकों ने डायलॉग डिलीवरी की तारीफ करते हुए डेब्यू की दी सलाह
कई प्रशंसकों ने आर्यन के स्क्रीन प्रेजेंस और डायलॉग डिलीवरी की तारीफ करते हुए सुझाव दिया कि उन्हें अभिनय में आना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, गलत खान किड ने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया. आर्यन के निर्देशन कौशल का पता तो बाद में चलेगा, लेकिन इस किड को कम से कम बेसिक एक्टिंग तो आती है, जो आज के बॉलीवुड में काफी है. एक अन्य ने टिप्पणी की, यार बहुत हैंडसम है. शायद आज के दौर में सबसे ज्यादा दिखने वाला नेपो किड. डायलॉग्स की तारीफ में एक फैन ने कहा कि मुझे क्यों लगता है कि शाहरुख के बच्चों में आर्यन एक बेहतर एक्टर होगा? 

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का कॉन्सेप्ट और स्टारकास्ट
आर्यन खान द्वारा लिखित और डायरेक्शन में यह नेटफ्लिक्स सीरीज गौरी खान द्वारा बनी है और इसमें साहेर बाम्बा और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. सीरीज में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में दिखेंगे. और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन अप्रत्याशित और अराजक दुनिया में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. 

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’
इस बीच, शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसका निर्माण जोर-शोर से चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here