ED की रेड पर AAP का हंगामा: केजरीवाल-सिसोदिया बोले- ईमानदारी को कुचलने की साजिश

0
47
ED raid
ED raid

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत उनसे जुड़े 13 स्थानों पर रेड की. एजेंसी पर आरोप है कि सौरभ से संबंधित कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं में अनियमितताएं और घोटाला हुआ है; ED ने जुलाई में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने न सिर्फ इस रेड का विरोध किया बल्कि इसे सरकार द्वारा विपक्षी आवाज को दबाने और ध्यान भटकाने वाला कदम भी बताया. पार्टी प्रमुखों ने इसे एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक निशाना बनाने की कोशिश करार दिया.

केजरीवाल का रुख
साथ ही अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि ईडी की छापेमारी मोदी सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है. जिसमें AAP को निशाना बनाया जा रहा है. केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया. जिस तरह आप को टारगेट किया जा रहा है. ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. ‘आप’ को निशाना बनाने का एक ही कारण है वो भी यही कि यह मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे सशक्त आवाज उठाने वाली पार्टी है. मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि AAP बीजेपी की इन रेडों से डरने वाली नहीं. हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.

आतिशी का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी रेड पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पूछा कि यह कार्रवाई क्यों की गई. उनका कहना था कि देश में प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर चर्चा हो रही है और इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय का केस बतलाया जा रहा है. उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे. इसलिए पूरा केस झूठा लग रहा है. आतिशी ने सत्येंद्र जैन के मामले का हवाला देते हुए कहा कि कई बार एजेंसियों को क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी और यह बताता है कि आम आदमी पार्टी पर लगाये गए कई आरोप झूठ और राजनीति से प्रेरित हैं.

भगवंत मान का बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ED की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह रेड ध्यान भटकाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर जो चर्चा चल रही है. वही कारण है कि कल से इस मुद्दे पर बहस है और रेड उस से ध्यान हटाने के लिए की गई है.

मनीष सिसोदिया-AAP की ईमानदारी को दबाने की कोशिश
पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने सत्येंद्र जैन का उदाहरण देते हुए कहा कि तीन साल जेल में रखने के बावजूद CBI/ED को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी. सिसोदिया ने कहा कि ये सारे केस फर्जी हैं. मेन लड़ाई सच्चाई की नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी को कुचलने की है.

आगे की प्रक्रिया
ED ने इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर रखी है और आज की रेड उसी परीक्षण का अगला चरण बताई जा रही है. AAP नेताओं ने सत्तारुढ़ भाजपा पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाइयां पार्टी की सक्रिय आलोचना और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को दबाने का प्रयास हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here