प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यातायात का दबाव घटाना और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाना है. उद्घाटन समारोह दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा, जहां पीएम मोदी परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य
पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि ये दोनों परियोजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण का हिस्सा हैं जिसमें विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण कर लोगों के जीवन को आसान बनाना और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना शामिल है. इनसे न केवल दिल्ली में जाम की समस्या कम होगी बल्कि आसपास के राज्यों से जुड़ाव भी तेज और सुगम होगा.
शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II)
प्रधानमंत्री मोदी 76 किलोमीटर लंबे शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग ₹6,445 करोड़ है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है, जिसकी लंबाई: 75.71 किमी (दिल्ली में 54.21 किमी, हरियाणा में 21.50 किमी). इसको बनाने में करीब ₹6,445 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह कुल 5 पैकेज में बनाया जा रहा है, जिसमें से पैकेज 4 का उद्घाटन आज उद्घाटन होगा.
यह राजमार्ग गुरुग्राम, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली को सीधे एनएच-44, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से जोड़ देगा, जिससे धौला कुआं और रिंग रोड पर दबाव घटेगा. परियोजना का निर्माण दिल्ली के लैंडफिल से निकले लगभग 10 लाख मीट्रिक टन कचरे के पुन: उपयोग से किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है.
UER-II अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे हरियाणा और राजस्थान से देहरादून तक का सफर और सुगम होगा. इसके अलावा, ट्रोनिका सिटी से निर्माणाधीन एफएनजी एक्सप्रेसवे तक 65 किलोमीटर लंबा नया मार्ग भी मंजूर किया गया है. भविष्य में यह मार्ग एनसीआर के पांच बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मेरठ, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, डीएनडी-फरीदाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा.
द्वारका एक्सप्रेसवे
प्रधानमंत्री मोदी 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का भी उद्घाटन करेंगे. दिल्ली खंड: 10.1 किमी, जिसमें आईजीआई एयरपोर्ट तक 5.1 किमी लंबी सुरंग शामिल है. यह एक्सप्रेसवे सीधे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिल्ली से जोड़ता है, जिससे हवाई यात्रियों के लिए पहुंच आसान होगी. इसके पूर्ण संचालन से दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर दबाव काफी हद तक घटेगा और पश्चिमी दिल्ली व एनसीआर के उपनगरों के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.
यातायात पर असर
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली के रिंग रोड, एनएच-48, एनएच-44 और बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर पर भीड़भाड़ में उल्लेखनीय कमी आएगी. नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट तक यात्रा का समय काफी घट जाएगा और यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आसानी होगी.