टूटने जा रहा गोविंदा संग 38 साल पुराना रिश्ता! सुनीता आहूजा ने दी तलाक की अर्जी

0
23

Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है. बीते लंबे समय से दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि, तलाक की अफवाहों पर सुनीता कई बार प्रतिक्रिया देकर इन्हें खारिज कर चुकी थीं. लेकिन अब सामने आ रही रिपोर्ट्स कहती हैं कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी.

सूत्रों के अनुसार, सुनीता ने गोविंदा पर एडल्ट्री (धोखा), क्रूरता और डेज़र्शन का आरोप लगाते हुए हिंदू मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. इस खुलासे के बाद से कपल के रिश्ते को लेकर चर्चाओं का बाजार और ज्यादा गर्म हो गया है. वहीं, गोविंदा की कोर्ट में अनुपस्थिति भी सबका ध्यान खींच रही है.

दिसंबर 2024 में दाखिल हुई तलाक की अर्जी

हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13(1)(i), (ia) और (ib) के तहत तलाक का मामला दायर किया. इस याचिका में उन्होंने गोविंदा पर धोखा देने, मानसिक क्रूरता और परित्याग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि तलाक की अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने गोविंदा को समन भेजा था, लेकिन वे ज्यादातर सुनवाइयों में पेश नहीं हुए. यहां तक कि अदालत द्वारा निर्धारित काउंसलिंग सेशन्स में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया. इस खबर ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है. 

सुनीता का तीखा बयान

तलाक की खबरों पर पहले भी प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पॉजिटिव है या निगेटिव है, पॉजिटिव है मुझे पता है. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौकेंगे ही. उन्होंने आगे कहा कि जब तक आप मेरे या गोविंदा के साथ कुछ ना सुनो तो आप ये मत सोचो क्या है क्या नई है.

करियर और पब्लिक अपीयरेंस से दूर हुए गोविंदा

पिछले कुछ समय से गोविंदा पब्लिक इवेंट्स से दूरी बनाए हुए हैं. हाल ही में वे दही-हांडी कार्यक्रम में नजर आए थे, लेकिन फिल्मी करियर के मोर्चे पर वे खास सक्रिय नहीं दिख रहे. ऐसे में तलाक की खबरों ने उनके फैंस को और ज्यादा निराश कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here