ज्वालामुखी के सामने प्यार का इजहार, कपल का रोमांटिक Video हुआ वायरल

0
22
Viral Proposal
Viral Proposal

Viral Proposal: दुनिया भर में वायरल हो रहे एक अनोखे वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ग्वाटेमाला में सक्रिय ज्वालामुखी के सामने एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को रोमांचित कर दिया है. लावा और धुएं की चमकदार पृष्ठभूमि ने इस लम्हे को बेहद खास बना दिया.

वीडियो में दिख रहा है कि जस्टिन ली अपनी गर्लफ्रेंड मॉर्गन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैं. इसी बीच पीछे मौजूद ज्वालामुखी जोरदार तरीके से फूटता है. मॉर्गन भावुक हो जाती हैं और हां कह देती हैं. दोनों ज्वालामुखी के सामने एक-दूसरे को गले लगाते हुए किस करते है. इस फिल्मी से सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. लोग इस जोड़े की हिम्मत और उनके अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट

वीडियो पर लगातार कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “मदर अर्थ इस जोड़ी से सहमत है.” वहीं दूसरे ने कहा, “ईश्वर उसे सभी संकेत भेज रहा था.” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “यहां तक कि पहाड़ भी सहमत हो गया और जोड़े को आशीर्वाद दिया.” वहीं किसी ने रोमांटिक टिप्पणी करते हुए लिखा, “एक ऐसा प्यार जो हज़ार साल तक सुलगता रहेगा.”

फिल्मी कहानी सा प्रपोजल

यह प्रपोजल वाकई किसी फिल्मी कहानी जैसा है. आग और धुएं से घिरे आसमान के बीच यह कपल जिस तरह से अपने रिश्ते को एक नया नाम देता है, उसने लाखों दिल जीत लिए हैं. यह लम्हा इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here