सरपंच जी, हमारे लिए दुल्हन ढूंढ दो…पंजाब के 30 युवाओं ने लिखा पत्र, गिनाए शादी के फायदे

0
19

पंजाब के मोगा जिले के हिम्मतपुरा गांव के 30 युवकों ने अपनी शादी की समस्या को लेकर अनोखा कदम उठाया है. उम्र बढ़ती देख और विवाह के प्रस्ताव न मिलने से तंग आकर इन युवाओं ने गांव के सरपंच बादल सिंह को एक औपचारिक पत्र लिखकर दुल्हन खोजने की अपील की है. यह पत्र अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.

कमाई अच्छी, नशा नहीं, फिर भी कोई शादी को तैयार नहीं

युवाओं का कहना है कि वे अच्छी कमाई करते हैं, नशे से दूर रहते हैं और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शादी के लिए योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहे. युवाओं का मानना है कि अब उनकी उम्र निकलती जा रही है और परिवार बसाने की चाह अधूरी रह रही है.

सरपंच को भेजा गया अनोखा मांग पत्र

इन युवाओं ने मिलकर गांव के सरपंच को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि गांव में योग्य लड़कियों की कमी के चलते हमारे विवाह नहीं हो पा रहे. अगर ग्राम पंचायत इस दिशा में मदद करती है तो यह केवल हमारे जीवन को नहीं, बल्कि पूरे गांव को प्रभावित करेगा.

शादी के फायदे भी बताए

पत्र में युवाओं ने अपने विवाह से होने वाले सामाजिक लाभों का भी उल्लेख किया. उन्होंने लिखा कि यदि उनकी शादियाँ करवा दी जाती हैं, तो इससे गांव में जनसंख्या वृद्धि होगी, जिससे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंचायत उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं.

युवाओं के हस्ताक्षर

इस पत्र पर संदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कोमलदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, मोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, मनिंदर सिंह समेत कुल 30 युवाओं के हस्ताक्षर हैं. सभी युवाओं ने एक सुर में पंचायत से सहयोग की अपेक्षा जताई है.

सरपंच ने जताई सहानुभूति

गांव के सरपंच बादल सिंह ने इस अनोखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्र में जिन युवाओं के नाम हैं, वे सभी अच्छे व्यवहार वाले, मेहनती और नशामुक्त हैं. कोई दुकानदारी करता है, कोई खेती, तो कोई पालतू जानवरों का व्यवसाय करता है.”

सरपंच ने माना कि आजकल छोटे गांवों की लड़कियां शहरी जीवन या बड़े शहरों के लड़कों को प्राथमिकता देती हैं, जिससे गांव के लड़कों को विवाह में कठिनाई हो रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत इस विषय में सकारात्मक प्रयास करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here