Mangalwar Ke Upay: मंगलवार शाम ये उपाय अपनाएं, कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे शनिदेव

0
19
Mangalwar Ke Upay
Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमानजी को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि हनुमानजी की भक्ति करने से शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार हनुमानजी ने शनिदेव के प्राणों की रक्षा की थी. प्रसन्न होकर शनिदेव ने हनुमानजी के भक्तों को यह वरदान दिया कि उनकी पूजा करने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से मुक्त रहेंगे.

इसलिए हर मंगलवार हनुमानजी की भक्ति करना शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के नकारात्मक प्रभावों को कम करने का प्रभावशाली उपाय भी माना जाता है. आइए जानते हैं मंगलवार की शाम हनुमानजी के कुछ विशेष उपाय, जो आपके जीवन में शांति और समृद्धि ला सकते हैं.

हनुमान मंदिर में चढ़ाएं सिंदूर और तेल

मंगलवार की शाम नजदीकी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को सिंदूर तथा चमेली का तेल अर्पित करें. धार्मिक मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा से शनि दोष शांत होता है. इससे आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

संध्याकाल में शनि मंत्र का जाप

शुद्ध होकर संध्याकाल में शनि मंत्र का जप करें. शांत मन और पूर्ण एकाग्रता से कम से कम 108 बार निम्न मंत्रों में से किसी एक का जाप करें-

ॐ शं शनैश्चराय नमः

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

मंत्र जाप के दौरान काले आसन पर बैठें और सामने शनिदेव या हनुमानजी की तस्वीर रखें. दीपक जलाकर ध्यान करने से शनि की क्रूर दृष्टि शांत होती है, जीवन में स्थिरता आती है और तनाव कम होता है.

पीपल के नीचे दीपक जलाएं

मंगलवार की शाम पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय शनिदेव से अपने कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप करें. यह उपाय कोर्ट-कचहरी, मुकदमे, दुर्घटना या रोग संबंधी बाधाओं से सुरक्षा प्रदान करता है और तरक्की में आ रही रुकावटों को दूर करता है.

शनि स्तोत्र या शनि चालीसा का पाठ

शांत और पवित्र वातावरण में बैठकर शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें. पाठ के समय दीपक जलाएं और शनिदेव का ध्यान करें. यह उपाय आपकी वाणी में प्रभाव और श्रद्धा बनाए रखता है, मानसिक शांति प्रदान करता है और जीवन की कठिनाइयों को कम करता है.

काले पशुओं को भोजन कराएं

मंगलवार की शाम काली गाय को गुड़-मिश्रित रोटी या काले कुत्ते को रोटी, तेल लगी चपाती या बिस्किट खिलाएं. शनि देव काले पशुओं के अधिष्ठाता माने जाते हैं. उन्हें भोजन कराना शनि को अति प्रिय होता है और इससे अचानक आने वाले संकट, दुर्घटनाएं और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही पुण्य और आत्मिक संतोष की प्राप्ति होती है.

मंगलवार की इन उपायों को नियमित रूप से करने से न केवल हनुमानजी प्रसन्न होते हैं, बल्कि शनि के नकारात्मक प्रभाव भी कम होते हैं. यह धार्मिक आस्था और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अद्भुत संयोजन है.

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, The India Press इसकी पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here