क्या पैर में काला धागा बांधने से सचमुच दूर होती है बुरी नजर?

0
20
Black Thread on Foot
Black Thread on Foot

भारतीय संस्कृति में परंपराओं और आस्थाओं का गहरा महत्व है. इन्हीं में से एक है पैर या हाथ में काला धागा बांधने की प्रथा, जिसे बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने का प्रतीक माना जाता है. अक्सर आपने बच्चों, युवाओं और बड़ों को काला धागा पहने देखा होगा, लेकिन इसके पीछे छिपा धार्मिक और ज्योतिषीय कारण बेहद रोचक है. मान्यता है कि काला धागा बांधने से व्यक्ति पर बुरी शक्तियों का असर कम होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. खासकर पैरों में इसे बांधने की परंपरा सदियों पुरानी है और इसे लेकर कई धार्मिक, ज्योतिषीय और सांस्कृतिक मान्यताएं प्रचलित हैं.

पैर में काला धागा बांधने की परंपरा
भारतीय ज्योतिष और आस्था में माना जाता है कि बुरी नज़र यानी “नज़र दोष” व्यक्ति की तरक्की, सौंदर्य या सफलता पर बुरा असर डाल सकती है. विश्वास है कि नकारात्मक ऊर्जा सबसे पहले पैरों से शरीर में प्रवेश करती है. इसलिए पैर में बांधा गया काला धागा इस ऊर्जा को रोकता है और व्यक्ति को सुरक्षित रखता है.

ज्योतिष और धार्मिक मान्यताएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला रंग शनि ग्रह का प्रतीक है. शनि को न्याय का देवता और बुरी शक्तियों का दमन करने वाला माना गया है. इसीलिए पैर में काला धागा बांधने से शनि दोष शांत होता है और व्यक्ति नकारात्मक प्रभावों से बचता है.
कुछ मान्यताओं के अनुसार, इसे भैरव देव का आशीर्वाद भी माना जाता है. मान्यता है कि “भैरव देव बुरी शक्तियों को नष्ट करते हैं, और उनके नाम पर काला धागा बांधने से व्यक्ति को सुरक्षा मिलती है.”

क्यों बांधा जाता है पैर में काला धागा?
यह शरीर में ऊर्जा का संतुलन बनाए रखता है.

पैरों से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकता है.

परंपरा के अनुसार, पुरुष दाहिने पैर में और स्त्रियां बाएं पैर में काला धागा बांधती हैं.

क्या आपको काला धागा पहनना चाहिए?
काला धागा पहनना पूरी तरह से व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता है. अगर आप इसमें विश्वास रखते हैं और इससे आपको मानसिक शांति मिलती है, तो इसे बांधना शुभ माना जाता है. हालांकि, याद रखना जरूरी है कि असली शक्ति सकारात्मक सोच, मेहनत और आत्मविश्वास में है. काला धागा केवल एक प्रतीक है, जो यह याद दिलाता है कि आप सुरक्षित हैं और हर कठिनाई का सामना कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here