शेफाली जरीवाला की याद में पराग का भावुक कदम, शादी की सालगिरह पर टैटू बनवाकर बयां किया प्यार

0
21
Parag Tyagi
Parag Tyagi

शेफाली जरीवाला की अचानक निधन की खबर ने उनके परिवार और पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया. एस खबर ने परिवार समेत सभी को हैरान कर दिया. पराग त्यागी को फैंस के निरंतर प्रेम और सहानुभूति ने उन्हें संबल दिया. इसी बीच पराग त्यागी ने पत्नी की याद में सीने पर शेफाली जरीवाला का पोर्ट्रेट टैटू बनवाया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पराग टैटू बनवाते दिख रहे हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने उन पर खूब प्यार की बरसाया.

दिल में बसाई शेफाली जरीवाला की तस्वीर
वीडियो में पराग त्यागी टैटू बनवाते हुए नजर आते हैं. अंत में दिखता है कि उनकी सीने पर शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू बनाया गया है. टैटू आर्टिस्ट भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली बताते नजर आते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और यूजर्स इसे खूब सराह रहे हैं. कई लोगों ने इसे सच्चे प्यार की मिसाल बताया है.

एनिवर्सरी पर शेफाली का सपना किया पूरा
12 अगस्त को पराग त्यागी ने शेफाली के बिना अपनी एनिवर्सरी मनाई और इस मौके पर उन्होंने पत्नी का अधूरा सपना फैंस से साझा किया. शेफाली हमेशा से छोटी बच्चियों की शिक्षा और वूमन एम्पावरमेंट के लिए एक एनजीओ खोलना चाहती थीं.

Shefali Jariwala Rise Foundation का गठन
अपनी एनिवर्सरी पर पराग ने Shefali Jariwala Rise Foundation for Girls’ Education & Women Empowerment के नाम से फाउंडेशन रजिस्टर कराया. इसके जरिए उन्होंने पहली बच्ची का स्कूल में दाखिला भी करवा दिया है. यह खुशखबरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दिया.

पॉडकास्ट से जुटाएंगे फंड
फाउंडेशन की फंडिंग के लिए पराग त्यागी ने यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट चैनल भी शुरू किया है. इस पहल के जरिए वे शेफाली के सपने को निरंतर गति देने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here