सिंह राशि में सूर्य-केतु की युति, इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर

0
66
Surya Gochar 2025
Surya Gochar 2025

Surya Gochar 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य देव ने आज सिंह राशि में गोचर कर लिया है. इस समय सिंह राशि में केतु पहले से मौजूद है, जिसके चलते अगले एक माह तक सूर्य और केतु की युति बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास, मान-सम्मान, नेतृत्व और सत्ता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में यह राशि परिवर्तन कई जातकों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आने वाला है.

विशेषज्ञों का मानना है कि जब सूर्य देव किसी राशि में अनुकूल स्थिति में रहते हैं तो जातकों को धन, वैभव और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. वहीं प्रतिकूल स्थिति में सूर्य मानसिक तनाव, नौकरी-व्यवसाय में रुकावट, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें और आर्थिक संकट का कारण भी बन जाते हैं. इस बार शनि और मंगल के बीच बन रहे समसप्तक योग की वजह से कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

इन राशियों को रहना होगा सावधान

ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य-केतु की युति और समसप्तक योग वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए अशुभ फल देने वाली मानी जा रही है. इन जातकों को अगले एक महीने तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, दुर्घटना के योग और मान-सम्मान की हानि से सावधान रहना होगा.

इन राशियों के लिए मध्यम फल

मेष, कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर सामान्य रहेगा. हालांकि, इस दौरान उन्हें बड़े निर्णय लेने में विशेष सतर्कता रखनी होगी. रिश्तों में मतभेद की स्थिति बन सकती है और निवेश के लिए समय अभी अनुकूल नहीं है. किसी नए काम की शुरुआत करने से बचना ही बेहतर होगा.

इन राशियों को मिलेगा लाभ

सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन राशियों के लोगों को करियर और कारोबार में उन्नति के अवसर मिलेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और रुके हुए कार्य तेजी से पूर्ण होंगे. धन और मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ये उपाय अपनाकर करें ग्रहों को शांत

ज्योतिषविद सलाह देते हैं कि यदि सूर्य-केतु की युति के कारण जीवन में नकारात्मक प्रभाव महसूस हो तो प्रतिदिन प्रातःकाल सूर्य देव को जल अर्पित करें. सूर्य मंत्र का जाप करना शुभ माना गया है. हर रविवार किसी जरूरतमंद को गुड़ का दान करें और इस अवधि में लाल रंग का प्रयोग कम से कम करें.

DISCLAIMER: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. The India Press इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here